Big Breaking: BCCI की इस शर्त पर Hardik Pandya को मिला है ग्रेड-A कॉन्ट्रैक्ट

Big Breaking: BCCI की इस शर्त पर हार्दिक पांड्या को मिला है ग्रेड-A कॉन्ट्रैक्ट, 2 पन्नों का था पूरा मामला

BCCI ने 30 खिलाड़ियों को 2023-24 सीजन (1 अक्टूबर, 2023 से 30 सितंबर, 2024) के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी है।

Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)
Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)

Hardik Pandya: बीसीसीआई ने 2023-24 सीजन (1 अक्टूबर, 2023 से 30 सितंबर, 2024) के लिए टीम इंडिया (सीनियर मेन्स) के लिए वार्षिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर की घोषणा कर दी है। 30 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है। ग्रेड A+ में 4, ग्रेड A- 6, ग्रेड B- 5, और ग्रेड-C में 15 खिलाड़ी है। बीसीसीआई ने साफ तौर पर खिलाड़ियों को हिदायत दी है कि खिलाड़ी जब नेशनल ड्यूटी में नहीं है, उस वक्त उन्हें घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देनी होगी।

बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से काफी सारे नाम गायब है, जिसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं देने वाली थी।

Hardik Pandya को इस कारण मिली है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक हार्दिक पांड्या को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिलने वाली थी। बीसीसीआई यह फैसला नहीं कर पा रही थी कि हार्दिक पांड्या को कॉन्ट्रैक्ट दे या ना दें, या फिर उन्हें दें तो ग्रेड-ए में रखा जाए या फिर नहीं। जिसके बाद बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या से अंडरटेकिंग ली है।

जिसमें हार्दिक ने कहा है कि आगे आने वाले घरेलू सीजन के दौरान वह अगर नेशनल ड्यूटी में नहीं रहेंगे तो वह बरोदा के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे।

बीसीसीआई अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस पर बात करते हुए बताया, ‘हमने हार्दिया पांड्या के साथ चर्चा की है, जिन्हें उपलब्ध होने पर घरेलू व्हाइट बॉल टूर्नामेंट खेलने के लिए कहा गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम के अनुसार, वह रेड बॉल क्रिकेट में गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए रणजी ट्रॉफी खेलना पांड्या के लिए मुश्किल है। लेकिन अगर टीम इंडिया की कोई कमिटमेंट नहीं है तो उन्हें अन्य व्हाइट बॉल वाले टूर्नामेंट खेलने होंगे। यदि नहीं, तो वह कॉन्ट्रैक्ट से चूक जाएंगे।’

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए थे हार्दिक

हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 30 अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हार्दिक पांड्या बैक इंजरी से जूझ रहे हैं, जो उनके टेस्ट क्रिकेट ना खेलने का कारण बताया जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसके बाद अब तक उन्होंने भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। हार्दिक पांड्या हाल ही में डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए थे।

close whatsapp