ऋषभ पंत को लेकर सामने आई बड़ी खबर, IPL 2024 के ऑक्शन में शामिल होंगे विकेटकीपर ! - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत को लेकर सामने आई बड़ी खबर, IPL 2024 के ऑक्शन में शामिल होंगे विकेटकीपर !

रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत 2024 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

Rishabh Pant
Rishabh Pant. (Photo Source: IPL/BCCI)

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। पिछले साल हुए सड़क हादसे के बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन तेजतर्रार विकेटकीपर-बल्लेबाज आईपीएल 2024 (IPL 2024) से क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। इससे पहले वह 19 दिसंबर को होने वाली मिनी नीलामी में ऑक्शन टेबल पर नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत 2024 आईपीएल के ऑक्शन टेबल पर दिल्ली कैपिटल्स की मदद के लिए मौजूद रहेंगे।

बता दें कि पिछले दो सीजन में फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने मिनी ऑक्शन (Mini Auction) से पहले 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया और इसलिए 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी में वे स्क्वॉड में कुछ दमदार खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेंगे। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पास 28.95 करोड़ रुपये का पर्स है।

ऑक्शन टेबल पर ऋषभ पंत होंगे मौजूद (Rishabh Pant on auction table)

दरअसल, 2024 आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन में अधिकांश फ्रेंचाइजी के कप्तान अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी के कारण उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के साथ ऐसा नहीं है। स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्शन टेबल पर ऋषभ पंत मौजूद रहेंगे। उनके साथ हेड कोच रिकी पोंटिंग और क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली समेत फ्रेंचाइजी के अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।

इससे पहले क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत 2024 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। एक फ्रेंचाइजी अधिकारी ने बताया कि, ‘अगर वह (ऋषभ पंत) कीपिंग नहीं कर रहे हैं, तो वह निश्चित रूप से मैदान पर होंगे और टीम का नेतृत्व करेंगे।’

अब वह टूर्नामेंट में एक पूर्ण खिलाड़ी के रूप में या इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल होंगे, इसका फैसला बीसीसीआई के अप्रूवल दिए जाने के बाद ही किया जाएगा। इस वक्त पंत अपनी फिटनेस पर पूरा जोर दे रहे हैं। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में विशेषज्ञों की निगरानी में रिहैब से गुजर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  टॉप-5 खिलाड़ी जिन्हें IPL टीमों ने कभी नहीं किया रिलीज

close whatsapp