बड़ी टीमों में चार या पांच वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज होते हैं, हम भी वही चाहते हैं- तस्कीन अहमद
तस्कीन अहमद ने कहा कि, अगर हम वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बनते हैं तो विपक्षी टीम के लिए हमें संभालना मुश्किल होगा।
अद्यतन - मार्च 28, 2023 2:27 अपराह्न

चटगांव में बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेशी टीम ने डकवर्थ लुईस नियम (DLS) की मदद से आयरलैंड को 22 रन से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 4 विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी के आगे आयरलैंड की टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई।
दरअसल बारिश के कारण बांग्लादेश ने 19.2 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 202 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं आयरलैंड के सामने DLS नियम के तहत जीत के लिए आठ ओवर्स में 104 रनों का लक्ष्य रखा गया, लेकिन आयरलैंड की टीम 5 विकेट पर 81 रन ही बना सकी।
वहीं मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में तस्कीन अहमद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, चटोग्राम में गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां काफी कठिन थीं, लेकिन हम अपने प्लान पर टिके रहें और हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं उनका मानना है कि गेंदबाज इन दिनों तेजी से परिस्थितियों से तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं और यहीं सफलता पाने के तरीकों में से एक है।
हमारी टीम में चार या पांच वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हो- तस्कीन अहमद
तस्कीन अहमद ने आगे कहा कि, उन्हें अनुकूल परिस्थितियों में आठ ओवर में 104 रन की जरूरत थी और गेंद भी बल्ले पर आ रही थी। लेकिन हमने आखिरी ओवर तक आराम नहीं किया। हम प्रक्रिया पर भी अड़े रहे। ऐसी स्थिति में विकेट से तालमेल बिठाना हमारी जिम्मेदारी है। यह सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा भी है। अगर हम ठीक से अमल कर सकते हैं, तो हम काफी बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं। उनका कहना है कि हम यही चाहते हैं कि हमारी टीम के पास वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी इकाई हो और चार से पांच टॉप गेंदबाज हों।
उन्होंने कहा कि, अगर हम वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बनते हैं तो विपक्षी टीम के लिए हमें संभालना मुश्किल होगा। दरअसल बड़ी टीमों के पास चार या पांच वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज होते हैं। हम भी वही चाहते हैं। हम इसे एक परिवार, बॉलिंग यूनिट की तरह ट्रीट कर रहे हैं और पिछले ढाई साल से एक-दूसरे की मदद भी कर रहे हैं। लेकिन हमें अभी भी अगले स्तर तक पहुंचना है, हालांकि हम सही रास्ते पर हैं। हमारे पास शानदार मानसिकता है और हम इस लक्ष्य तक जरूर पहुंच सकते हैं।