IPL 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, अगले हफ्ते से शुरू होने की संभावना । CricTracker Hindi

आईपीएल को तुरंत शुरू करने की योजना, बीसीसीआई की बैठक में आज आ सकता है बड़ा फैसला!

बीसीसीआई आज मीटिंग में शेड्यूल को लेकर फैसला ले सकता है

IPL Trophy and BCCI (Image Credit- Twitter/X)
IPL Trophy and BCCI (Image Credit- Twitter/X)


बीसीसीआई आईपीएल के 18वें संस्करण को तुरंत शुरू करने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है। और उन्होंने खिलाड़ियों से आईपीएल को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने के लिए तैयार रहने को कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के युद्ध विराम की सहमति के बाद बीसीसीआई आज मीटिंग करेगा और जल्द ही बड़ा फैसला आ सकता है।

आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल का मानना है कि बीसीसीआई अब टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने के बारे में सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा कर रहा है। लेकिन, सब कुछ उनके हाथ में नहीं है, क्योंकि फिर से टूर्नामेंट को शुरू करने के लिए भारत सरकार की मंजूरी जरूरी है।

हमें सरकार से परामर्श करना होगा- अरुण धूमल

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार धूमल ने कहा, ‘अभी-अभी युद्ध विराम की घोषणा की गई है। अब हम आईपीएल को फिर से शुरू करने की संभावनाओं को तलाश रहे हैं। अगर इसे तुरंत शुरू करना है… तो हमें आयोजन स्थल की तारीखों और बाकी सब चीजों पर काम करना होगा। अब हम टीम के मालिकों, प्रसारकों और इसमें शामिल सभी लोगों सहित सभी स्टेकहोल्डर्स से बात करेंगे और आगे बढ़ने का तरीका खोजेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें सरकार से परामर्श करना होगा।’

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी कंफर्म किया है कि बोर्ड अधिकारी रविवार 11 मई को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के साथ शेड्यूल को लेकर बातचीत करेंगे।

मनीकंट्रोल डॉट कॉम के अनुसार बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘युद्ध विराम की घोषणा के साथ बीसीसीआई, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल, पदाधिकारी और अधिकारी स्थिति पर चर्चा करने के लिए बैठक करेंगे। हम टूर्नामेंट के शेड्यूल की संमीक्षा करेंगे और इसे पूरा करने का सर्वोत्तम संभव तरीका खोजेंगे। वेन्यू सहित सभी पहलुओं पर पुनर्विचार किया जाएगा। आखिरी फैसला जल्द ही लिया जाएगा।’

 

close whatsapp