T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जाने कब होगी टीम की घोषणा - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जाने कब होगी टीम की घोषणा

2 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप 

Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। बता दें कि इस बार टूर्नामेंट यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। तो वहीं 2 जून को पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा। सभी टीमें इस मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही हैं।

हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम का चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं हुआ है, जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे है कि आखिर कब टीम इंडिया की घोषणा होगी। तो वहीं अगर स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई भारतीय टीम की घोषणा 1 मई को कर सकती है। साथ ही बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख भी 1 मई ही है।

इसके साथ ही अगर टीमों को अपने दल में कोई परिवर्तन करना है तो उनके पास 25 मई तक का ही समय है। हालांकि, इन परिवर्तन के लिए टीमों को आईसीसी की टेक्निकल कमेटी की इजाजत लेनी होगी। तो वहीं टूर्नामेंट के पुरस्कार राशि की घोषणा भी आईसीसी 25 मई के आस-पास कर सकती है।

भारत-पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 9 जून को

साथ ही आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने विजयी अभियान की शुरूआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। तो वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयाॅर्क के नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिमय में खेला जाएगा।

इसके अलावा रोहित शर्मा ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले हैं। बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि रोहित ही टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। तो वहीं हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया जा सकता है।

close whatsapp