पहले मजे-मजे में सहवाग ने किया 'वड़ा पाव' वाला ट्वीट, अब उसी को लेकर देनी पड़ी सफाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहले मजे-मजे में सहवाग ने किया ‘वड़ा पाव’ वाला ट्वीट, अब उसी को लेकर देनी पड़ी सफाई

पैट कमिंस ने हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली थी।

Virender Sehwag (Photo by MONEY SHARMA/AFP/Getty Images)
Virender Sehwag (Photo by MONEY SHARMA/AFP/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) ने तीन मैच खेले और तीनों में ही उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। 6 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में जीत के हीरो रहे पैट कमिंस ने 14 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा और मैच को एकतरफा बना दिया।

मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक मजेदार ट्वीट किया, और अलग अंदाज में कमिंस की बल्लेबाजी की तारीफ की। मिंस की तारीफ करते हुए सहवाग ने वड़ा पाव का जिक्र किया, जिससे रोहित शर्मा के फैन्स भड़क गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

फैन्स ने किया सहवाग को बुरी तरह से ट्रोल

दरअसल, सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “मुंह से निवाला छीन लिया, सॉरी वड़ा पाव छीन लिया। पैट कमिंस की पारी सबसे पागलपन तरीके से क्लीन हिटिंग में से एक रही। 15 बॉल पर 56… जीरा बट्टी। इस ट्वीट को देखने के बाद फैन्स को लगा कि सहवाग ने रोहित को वड़ा पाव कहा है। अब इसी ट्वीट को लेकर सहवाग को सफाई देना पड़ा।

फैन्स के गुस्से भरे रिएक्शन पर सहवाग ने एक और ट्वीट किया। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दूसरा ट्विट करते हुए कहा- वड़ा पाव कहने का मतलब मुंबई से है। यह एक ऐसा शहर है, जो वड़ा पाव के लिए फेमस है. रोहित के फैन्स ठंडा लो। मैं उनकी (रोहित) की बैटिंग का आप लोगों से भी ज्यादा बड़ा फैन हूं।

यहां देखिए सहवाग का ट्वीट

इस बीच, कोलकाता नाइट राइडर्स सीजन की अपनी तीसरी जीत के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है, और उनकी टीम इस वक्त इस सीजन की सबसे मजबूत टीम नजर आ रही है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम को हर मुकाबले में अलग-अलग मैच विनर मिले हैं, और वेंकटेश अय्यर का मुंबई के खिलाफ जीत में नाबाद रहना उनके लिए सबसे सकारत्मक बात रही।

close whatsapp