प्रीव्यू दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत पहला टेस्ट : कप्तान बनने के बाद विराट कोहली के सामने सबसे बड़ी चुनौती - क्रिकट्रैकर हिंदी

प्रीव्यू दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत पहला टेस्ट : कप्तान बनने के बाद विराट कोहली के सामने सबसे बड़ी चुनौती

Virat Kohli
Virat Kohli. (Photo by Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अपने पर्पल पैच में चल रही है, ऐसा कहना गलत नहीं होगा लेकिन हम सभी लोगों को काफी लम्बे वक्त से दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच में होने वाली सीरीज का इंतज़ार था, क्योंकी जब विश्व क्रिकेट की दो टॉप की टीम आपस में भिड़ेंगी तो खेल का स्तर काफी उच्च कोटि का देखने को मिलेगा. दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर पर हराने का सपना भारतीय टीम के खिलाड़ी इस बार जरुर पूरा करना चाहेंगे.

सिर्फ एक बार सीरीज नहीं हारे

2010-11 में जब भारतीय टीम महेंद्रसिंह धोनी की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गयीं थी तो उसने वहां पर पहली बार सीरीज को ड्रा पर खत्म किया था. इसके अलावा भारतीय टीम जब भी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गयीं है तो उसे हार कर ही वापस लौटना पड़ा है. ये सुनने में तो अच्छा नहीं लगता है लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाज दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों के सामने बेकफुट पर आ जाते है और यहीं सच्चाई है.

ये सब पिछली बातें है

ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि पहले के भारतीय बल्लेबाजों और इस समय की युवा भारतीय टीम के खिलाड़ियों में काफी अंतर है क्योंकी इस भारतीय टीम में मौजूद इस समय बल्लेबाजों को छोटी गेंदों से बिल्कुल भी परेशानी नहीं होती है और जब भी वे स्टेन और रबादा का सामना करते है तो उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी कठिनाई नहीं होती है. लेकिन इस बार टीम के सामने काफी मजबूत टीम है और पिछले 18 महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय टीम की विरोधी टीम को सीरीज जीतने का दावेदार माना जा रहा है.

कैसा रहेगा टीमों का संतुलन

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका की टीम से इस टेस्ट मैच में ओपनिंग करने के लिए ऐडेन मार्कम और डीन एल्गर आयेंगे जिसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए हासिम अमला और उसके बाद एबी डिविलीयर्स आयंगे कप्तान फाफ ड्यू प्लेसिस और उसके बाद क्विंटन डी कॉक के अलावा क्रिस मौरिस और वर्नन फिलेंडर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे.

गेंदबाजी विभाग में दक्षिण अफ्रीका के लिए पिछले काफी समय से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कगिसो रबादा एक बार घातक साबित हो सकते है इसके अलावा मोर्नी मोर्कल और वर्नन फिलेंडर भी उनका साथ देते हुए नजर आयेंगे. इसके अलावा टीम में एक तेज गेंदबाज आलराउंडर के रूप में क्रिस मौरिस भी मौजूद है और स्पिन गेंदबाजी का भार केशव महाराज के कंधो पर रहेगा.

संभावित अंतिम ग्यारह –  फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हासिम अमला, क्विंटन डी कॉक, एबी डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, ऐडेन मार्कम, मोर्नी मोर्कल, क्रिस मौरिस, वर्नन फिलेंडर, कागीसो रबादा.

भारत

जहाँ इस पहले टेस्ट के पहले शिखर धवन चोटिल हो गयें थे लेकिन अब वे पहले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो गयें है और मुरली विजय के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी सँभालने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और नंबर चार और पांच पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान आजिंक्य रहाणे आयेंगे जिसके बाद अश्विन, रिद्धिमान साहा और हार्दिक पंड्या मध्यक्रम बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे.

दक्षिण अफ्रीका के हालात को देखते हुए टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में खेलने के उतर सकती है जिसमे भुवनेश्वर कुमार के साथ मोहम्मद शमी और उमेश यादव होंगे इसके अलावा टीम में एकमात्र स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन को जगह दी सकती है.

संभावित अंतिम ग्यारह – शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), आजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रवि अश्विन, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.

इन पर सभी का ध्यान

कगिसो रबादा (दक्षिण अफ्रीका)

भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज में कोई गेंदबाज सबसे घातक साबित हो सकता है तो वह कगिसो रबादा है. इस समय टेस्ट रैंकिंग में नंबर 2 के गेंदबाज रबादा के पास गेंदबाजों को चौकाने के लिए काफी अच्छी गति है लेकिन इस गेंदबाज को भारतीय बल्लेबाजों से काफी अच्छी चुनौती भी मिली है लेकिन यदि रबादा अपनी गेंदों में को सही लाइन लेंग्थ में फेकते है तो वे भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में जरुर डाल सकते है.

विराट कोहली (भारत)

इस समय के टॉप तीन बल्लेबाजों का यदि नाम लिया जाएँ तो उसमे भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम जरुर आएगा लेकिन विदेशी जमीन पर अभी तक ये बल्लेबाज अपने आप को पूरी तरह से साबित नहीं कर सका है जिस कारण विराट के पास अपने आलोचकों को चुप कराने का इससे अच्छा दौरा नहीं हो सकता है.

पहले टेस्ट मैच में ये रिकॉर्ड बन सकते है

यदि कोई भारतीय खिलाड़ी इस टेस्ट मैच में शतक बनता है तो वह ऐसा दूसरा भारतीय खिलाड़ी होगा जिसने केपटाउन के इस मैदान में शतक बनाया होगा इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान में शतक लगाया था.

भारतीय टीम ने केपटाउन में 4 टेस्ट मैच खेले है जिसमे उसे 2 में हार का सामना करना पड़ा और दो मैच ड्रा पर खत्म हुए.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर के 100 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 5 विकेट और हासिल करने है.

 

close whatsapp