विराट कोहली को अभी कप्तान के रूप में खुद को साबित करना बाकी है – बिशन सिंह बेदी
अद्यतन - मार्च 10, 2018 5:03 अपराह्न

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम की टेस्ट में नंबर 1 की रैंकिंग को बरकरार रखते हुए वनडे में भी टीम को नंबर 1 के पायदान पर ले जाने का काम किया लेकिन अभी भी उन्हें एकक खिलाड़ी के रूप में खुद को साबित करने की जरूरत है ऐसा मानना भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी का है जिनके अनुसार कोहली का एक कप्तान के रूप में असली इम्तिहान होना अभी बाकी है.
इस तरह का कप्तान बनते हुए देखना चाहते है
बिशन सिंह बेदी ने इस बात को स्वीकार किया कि विराट कोहली ने एक बल्लेबाज के तौर पर टीम का नेतृत्व आगे बढ़कर किया है लेकिन बेदी उन्हें एक अच्छी रणनीति वाला कप्तान बनते हुए देखना चाहते है जैसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वा और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल ब्रेरेली थे.
अभी अपनी पहचान उस तरह नहीं बना सके
भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी ने फर्स्टपोस्ट को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि “मैं एक बात ईमानदारी से कहना चाहता हूँ कि वह एक बल्लेबाज के तौर पर टीम का नेतृत्व आगे से कर रहा है और टीम के रिजल्ट से भी उस बारे में सभी को पता चलता है लेकिन जब आप स्टीव वा और माइकल ब्रेरली जैसे कप्तानों के बारे में बात करते है तो कोहली को अभी उनके स्तर का कप्तान बनने के काफी मेहनत करनी है और मैं चाहता हूँ कि वह इनकी तरह के कप्तान बनकर निकले जिनकी सोचने की क्षमता खेल को लेकर काफी अच्छी थी.”
उसका खेल काफी अच्छा है
विराट कोहली के लगातार अच्छे प्रदर्शन करने की तारीफ़ करते हुए बिशन सिंह बेदी ने कहा कि “वह लगातार काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा और उसका पूरा ध्यान टीम को जीत दिलाने को लेकर रहता है. इस समय उसका ध्यान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच और चार टेस्ट मैच की सीरीज पर है वह इंग्लैंड का दौरा उस समय जब आईपीएल को खत्म हुए अधिक दिन ना बीते हुए हों ऐसे में कोहली को इंग्लैंड दौरे को लेकर और अधिक मेहनत करनी पड़ेगी.”