BJP की ओर से पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं क्रिकेटर मोहम्मद शमी: रिपोर्ट्स  - क्रिकट्रैकर हिंदी

BJP की ओर से पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं क्रिकेटर मोहम्मद शमी: रिपोर्ट्स 

फिलहाल इंजरी के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं शमी

Mohammed Shami (Image Credit- Twitter X)
Mohammed Shami (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आगामी लोकसभा चुनाव में, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि आगामी चुनाव के लिए बीजेपी ने क्रिकेटर से संपर्क साधा है, लेकिन अभी उन्होंने कोई भी फैसला नहीं लिया है।

आज तक की रिपोर्ट्स की माने तो बीजेपी मोहम्मद शमी को पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनावी मैदान पर में उतारने पर विचार कर रही है। सूत्रों की माने तो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने क्रिकेटर से बंगाल से चुनाव लड़ने के लिए कहा है।

हालांकि, अभी तक शमी ने कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन अगर वह बीजेपी के इस प्रस्ताव पर राजी हो जाते हैं, तो वह पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। वर्तमान में इस सीट से सांसद तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नुसरत जहां हैं।

दूसरी ओर, अगर मोहम्मद शमी चुनाव लड़ने के लिए राजी हो जाते हैं, तो वो बीजेपी के बंगाल में एक बड़े चेहरे के रूप में सामने आएंगे। तो वहीं शमी के बड़े चेहरे के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के वोटों का भी ध्रुर्वीकरण टीएमसी के बजाए बीजेपी की ओर हो सकता है। खैर, देखने लायक बात होगी कि क्या शमी लोकसभा चुनाव लड़ते हैं या नहीं?

इंजरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं मोहम्मद शमी

बता दें कि बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। शमी आखिरी बार टीम इंडिया के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे।

इस समय वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपनी रिहैब प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं। साथ ही वह चोट के चलते आईपीएल के 17वें सीजन से भी बाहर हो गए हैं, जो 22 मार्च से शुरू हो रहा है।

close whatsapp