PSL 9 से पहले लाहौर कलंदर्स को लगा तगड़ा झटका, यह अनुभवी स्पिनर पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 9 से पहले लाहौर कलंदर्स को लगा तगड़ा झटका, यह अनुभवी स्पिनर पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर

राशिद खान की हाल ही में सर्जरी हुई है और वो अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं।

Rashid Khan
Rashid Khan. (Photo Source: PSL/Twitter)

अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर राशिद खान पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी संस्करण में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और यही बात लाहौर कलंदर्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ने भी पक्की की है। बता दें, राशिद खान की हाल ही में सर्जरी हुई है और वो अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं।

इस समय अफगानिस्तान टीम भारत के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेल रही है और उसमें भी राशिद खान को खेलते हुए नहीं देखा जा रहा है। राशिद खान ने पाकिस्तान सुपर लीग 2021 में अपना डेब्यू किया था और उन्होंने अभी तक इस बेहतरीन लीग में 28 मुकाबलों में 15 के ऊपर के औसत से 44 विकेट अपने नाम किए हैं।

पाकिस्तान सुपर लीग के 2023 संस्करण में राशिद खान लाहौर कलंदर्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने इस संस्करण में 11 मुकाबलों में 20 विकेट हासिल किए थे। लाहौर कलंदर्स को पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी संस्करण में राशिद खान की कमी जरूर खलने वाली है। यही नहीं उनकी जगह लेना किसी भी अन्य खिलाड़ी के लिए बहुत ही मुश्किल होगा।

PSL 9 में नहीं खेलेंगे राशिद खान

लाहौर कलंदर्स के चीफ एग्जीक्यूटिव आतिफ राणा ने रिलीज किए गए बयान में कहा कि, ‘राशिद खान के न होने से हमें काफी बुरा लगा है। वो काफी बड़ा नाम है और मैच विनर भी है। उनकी जगह लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत ही मुश्किल है। हम यही कोशिश करेंगे कि राशिद की जगह किसी अच्छे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करें।’

हाल ही में अफगानिस्तान टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रोट ने कहा कि, ‘हम राशिद खान को लेकर बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं और यही उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए। यह उनके और हमारे दोनों के लिए बहुत ही जरूरी है कि वो शत प्रतिशत ठीक हो जाए और उसके बाद ही क्रिकेट में वापसी करें।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए