मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स के साथ नजर आए बाॅलीवुड एक्टर रणवीर सिंह - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स के साथ नजर आए बाॅलीवुड एक्टर रणवीर सिंह

हाल में ही डिविलियर्स कुछ दिनों के लिए भारत दौरे पर आए थे।

Ranveer Singh and AB de Villiers (Image Credit- Twitter)
Ranveer Singh and AB de Villiers (Image Credit- Instagram)

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसको दुनिया में काफी पसंद किया जाता है। वहीं क्रिकेट खेलने वाले कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें लगभग हर देश से प्यार मिलता है। आपको कुछ प्रोफेशनल क्रिकेटरों के बारे में बताएं तो एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर और एबी डीविलियर्स ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके दुनियाभर में काफी ज्यादा प्रशंसक मौजूद है। इन खिलाड़ियों के मैदान के साथ-साथ, मैदान के बाहर भी काफी ज्यादा चर्चे रहते हैं।

वहीं आपको साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के बारे में बताएं तो दुनिया उन्हें मिस्टर 360 के नाम से जानती है। साउथ अफ्रीका से ज्यादा डिविलियर्स के फैंस भारत में मौजूद हैं। और अब सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने मिस्टर 360 (डिविलियर्स) के साथ कुछ फोटो शेयर किए हैं जो डिविलियर्स की भारत की हाल की यात्रा के हैं।

डिविलियर्स के साथ रणवीर ने की मस्ती

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने एबी डिविलियर्स के साथ कुछ फोटो पोस्ट की है। और इन फोटोज को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक शानदार दिन, ‘हैंग आउट, चैटिंग और दिग्गज के साथ मैच देखना’ इसमें रणवीर ने डिविलियर्स को भी टैग किया है।

बता दें, जो इमेज इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह ने शेयर किए हैं। इन फोटोज में दोनों ही लोग काले कपड़ों में नजर आ रहे हैं जहां रणवीर सिंह ने ब्लैक चश्मा और सर पर एक राउंड हैट पहनी हुई है तो वहीं डिविलियर्स सिंपल प्लेन ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। साथ ही एक फोटो में दोनों लोग क्रिकेट मैच देखते हुए भी नजर आ रहे हैं।

टी-20 विश्व कप 2022 पर डिविलियर्स का बड़ा बयान

रिपब्लिक वर्ल्ड को दिए इंटरव्यू में डिविलियर्स ने कहा है कि, मुझे लगता है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल होगा और शायद भारत जीते। सभी अच्छा खेल रहे हैं, सूर्यकुमार यादव फॉर्म में है, विराट कोहली भी फॉर्म में है। हालांकि रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला है लेकिन महत्वपूर्ण मुकाबले में वह भी वापसी कर सकते हैं क्योंकि वह एक शानदार प्लेयर हैं।

close whatsapp