किंग खान ने कहा रब ने बना दी जोड़ी, तो बच्चन ने किया वेलकम
अद्यतन - दिसम्बर 12, 2017 3:31 अपराह्न

अनुष्का और विराट की शादी भारत से हजारों मील दूर इटली के हुई. और शादी की तस्वीर भी दोनी ने कल रात शेयर कर सबको चौका दिया. दोनों खूबशूरत जोड़े की तस्वीर को देख उनके प्रशंसक काफी खुश नजर आ थे. विराट और अनुष्का को अब तक उनके लाखो फैंस ने बधाइयां ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम पर दी. वही ऐसे खूबसूरत जोड़े को बॉलीवुड के दिग्गज स्टार ने भी अपने अपने अंदाज मे बधाई दी.

अनुष्का और विराट सब्यसाची की डिजाइन की हुई ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रहे थे. भले ही उनके करोड़ों फैंस उनकी शादी में शामिल नहीं हो सके लेकिन उनकी तस्वीरों को देख फैन के साथ-साथ फिल्म जगत के किंग खान से सदी के महानायक तक ने दोनों की खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर देखते ही तरह-तरह की बधाइयां संदेश देते नहीं थके.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अनुष्का-विराट को उनकी शादी की बधाई दी तो वहीं अभिषेक बच्चन ने विराट कोहली पर मजाकिया अंदाज में बधाई दिया और ट्विटर पर लिखा है वेलकम टू क्लब’ यानी शादीशुदा मर्दों के क्लब में आपकी एंट्री हो गई है.
Anushka & Virat .. love and wishes for this auspicious day .. togetherness always !!🌺🌷🌹 https://t.co/q0DJEtlFJn
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 11, 2017
Many congratulations to @AnushkaSharma and @imVkohli on their wedding. God bless and welcome to the club!
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) December 11, 2017
वही बात की जाए बॉलीवुड के किंग खान की तो शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में विराट और अनुष्का को लिखा है. ‘अब ये हुई न रब ने बना दी जोड़ी’. आपको ध्यान होगा कि शाहरुख के फ़िल्म में अनुष्का शर्मा ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ ‘रब ने बना दी जोडी’ फिल्म से की और दर्शकों को इस फिल्म में अनुष्का का किरदार काफी पसंद भी आया था.
Ab yeh hui na real Rab Ne Bana Di Jodi. My love to both @AnushkaSharma & @imVkohli May God bless u with happiness & health pic.twitter.com/ymsT2Ay9Fh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 11, 2017
विराट कोहली और अनुष्का ने इटली में 11 दिसंबर को शादी की है. जिसमे ना ही कोई क्रिकेट के खिलाड़ी शामिल हो सके और ना ही फ़िल्म जगत की हस्तियां. लेकिन क्रिकेटर खिलाड़ियों को और अनुष्का शर्मा अपने फिल्मी सितारों को रिसेप्शन पार्टी देश की राजधानी दिल्ली में देंगे. 21 दिसंबर को दिल्ली में विराट और अनुष्का अपने परिवार के लोगों को रिसेप्शन की पार्टी देने जा रहे हैं. और 26 दिसंबर को विराट-अनुष्का क्रिकेट के सितारों और फिल्मी जगत के सितारों को रिसेप्शन पार्टी देने जा रहे हैं.