विराट कोहली भले ही अपनी टीम को जीत ना दिला सके हो लेकिन उन्होंने इस अभिनेत्री का जीता दिल अपनी पारी से - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली भले ही अपनी टीम को जीत ना दिला सके हो लेकिन उन्होंने इस अभिनेत्री का जीता दिल अपनी पारी से

Virat Kohli
Virat Kohli of RCB plays a shot. (Photo Source: Twitter)

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर को कल इस सीजन की चार मैच के बाद तीसरी हार का सामना करना पड़ा भले ही उनके कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 92 रन की नाबाद पारी क्यों ना खेली हो लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें इस मैच में 46 रन से हार का सामना करना पड़ा.

विराट कोहली की इस पारी को देखकर काफी से सारे लोगों को दुःख भी हुआ कि उनकी ये पारी टीम को जीत ना दिला सकी जिसका एक कारण टीम के किसी भी एनी बल्लेबाज का कोहली का साथ ना देना भी था और उनकी इसी पारी के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी ट्विट कर विराट की पारी पर ट्विट किया साथ जीत ना पाने पर उन्हें भी काफी दुःख हुआ.

रवीना ने की काफी तारीफ़

रवीना टंडन ने विराट कोहली की इस पारी के बाद जहाँ उनकी बेहद तारीफ की और सोशल मीडिया पर ट्विट करते हुए लिखा कोहली ने जिस तरह से अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके. विराट कोहली जिन्हें रनों का पीछा करने में काफी बेहतर खिलाड़ी इस समय माना जाता है वह इस मैच में अपने साथी खिलाड़ियों का साथ ना मिलने की वजह से कुछ खास नहीं कर सके.रवीना ने उन्हें टीम के लिए अकेले लड़ने वाला खिलाड़ी बता दिया.

ट्विट करके लिखा इस बात को

मुंबई इंडियंस के खिलाफ भले ही आरसीबी की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन विराट कोहली की इस पारी पर तारीफ़ सभी ने की. रवीना टंडन ने विराट की इस पारी पर सोशल मीडिया पर ट्विट करते हुए लिखा कि “मई दिल से विराट कोहली की इस पारी की तारीफ करना चाहती हूँ जिस तरह से वह इस मैच में अकेले अपनी टीम के लिए लड़े है भले ही आप अपनी टीम को जीत ना दिला सके हो. आपने ने काफी शानदार खेला है.”

यहाँ पर देखिये रवीना टंडन का ट्विट