20 सितंबर को रिलीज होने जा रहा वर्ल्ड कप 2023 का Official Anthem, जाने कौनसा बॉलीवुड अभिनेता इस गाने में आएगा नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

20 सितंबर को रिलीज होने जा रहा वर्ल्ड कप 2023 का Official Anthem, जाने कौनसा बॉलीवुड अभिनेता इस गाने में आएगा नजर

भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी।

Ranveer Singh Performs in World Cup Official Anthem (Pic Source-Twitter)
Ranveer Singh Performs in World Cup Official Anthem (Pic Source-Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। तमाम लोग इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले तमाम फैंस इस टूर्नामेंट के ऑफिशल थीम सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 20 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) आगामी वर्ल्ड कप 2023 के ऑफिशल एंथम (Official Anthem) को रिलीज करेगा।

‘दिल जश्न बोले’ नामक इस गीत को प्रसिद्ध संगीत निर्देशक प्रीतम चक्रवर्ती ने कंपोज किया है और इसमें बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह नजर आएंगे। रिपोर्ट की मानें तो इस गाने में भारतीय टीम के शानदार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी और डांसर धनश्री वर्मा भी डांस करते हुए नजर आ सकती हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ‘X’ में इस बात का खुलासा किया। उन्होंने लिखा कि , ‘सबसे बड़ा क्रिकेट का जश्न बस पास में ही है। भारत के समय के अनुसार कल दिन में 12:00 बजे यह रिलीज होगा।’

यह रहा ICC की तरफ से पोस्ट:

 

बता दें, भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। हाल ही में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को हराया था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है।

भारतीय टीम की वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम की घोषणा हो चुकी है। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप गई है जबकि उपकप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब देखना यह है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करती है?

 

 

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी