बॉलीवुड स्टार सोनम कपूर ने अनुष्का और विराट के लिए दिया ट्विटर पर ये संदेश
अद्यतन - मई 9, 2018 3:45 अपराह्न

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने 8 मई को अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध गयीं. इन दोनों की ये शादी मुंबई के बांद्रा में स्थित उनके अंकल के घर में हुयीं. सोनम कपूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की बेटी है.
इस शादी में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ जिसमें काफी सारे वर्तमान समय के सुपरस्टार से लेकर पूर्व बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार भी थे. वरुण धवन, जैक्लीन फर्नांडिस, रणवीर कपूर, अर्जुन कपूर और रणबीर कपूर शामिल हुए थे, लेकिन इस शादी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शामिल नहीं हो सके थे.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जिन्होंने पिछले साल दिसम्बर के समय इटली में जाकर शादी की थी वह इस शादी में नहीं शामिल हो सके थे जिसके बाद अनुष्का ने सोनम को उनकी शादी की मुबारकबाद ट्विटर के माध्यम से दी और उनके आने वाले नयें जीवन की शुभकामनायें दी.
अनुष्का ने अपने ट्विट में लिखी ये बात
सोनम कपूर को उनकी शादी की बधाई देते हुए अनुष्का शर्मा ने ट्विट करते हुए लिखा कि “आप दोनों को ही आने वाले जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनायें. आपका भी इस हमारे इस क्लब में स्वागत है.
यहाँ पर देखिये अनुष्का शर्मा का ट्विट :
Happiness, love & a life time of joy to you both @sonamakapoor & @anandahuja & Welcome to the club 😉! It’s such a beautiful journey of life, love & growth 💑✨💫
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 8, 2018
सोनम ने भी दिया धन्यवाद
इस संदेश के बाद सोनम कपूर ने भी अनुष्का को जवाब देने में देर नहीं लगायीं और उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि “आपका बहुत – बहुत धन्यवाद अनुष्का लेकिन हम दोनों ने आपको और विराट को इस शादी में काफी मिस किया आप दोनों को ढेर सारा प्यार.”
यहाँ पर देखिये सोनम का जवाब
Thanks so so much Anushka! We both missed you and Virat at the wedding! Tons of love! https://t.co/t2SvLSJQRJ
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) May 9, 2018
अनुष्का शर्मा इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में व्यस्त है जिसमें वो विराट कोहली की टीम का समर्थन करने के लिए हर मैच के दौरान मैदान में मौजूद रहती है. अनुष्का ने कुछ दिन पहले ही अपना 30 वां जन्मदिन मनाया था.