ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली को रोकना नामुमकिन है: आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली को रोकना नामुमकिन है: आकाश चोपड़ा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड टेस्ट में काफी शानदार है। उन्होंने अभी तक 20 मुकाबलों के 48.05 के औसत से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1682 रन जड़े हैं।

Virat Kohli and Aakash Chopra (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli and Aakash Chopra (Pic Source-Twitter)

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं तब वो एक अलग ही खिलाड़ी बन जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वो कोहली से यह उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाज कम से कम 2 शतक जड़े।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड टेस्ट में काफी शानदार है। उन्होंने अभी तक 20 मुकाबलों के 48.05 के औसत से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1682 रन जड़े हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने शो आकाशवाणी में कहा कि, ‘यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है और हमें इसमें काफी अच्छा प्रदर्शन करना है। मुझे पूरा भरोसा है कि विराट कोहली इसमें जरूर रन बनाएंगे। विराट कोहली के लिए मैं एक बात कहना चाहूंगा, वो जब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं तब एक अलग ही खिलाड़ी बन जाते हैं। वो अपना खतरनाक रूप धारण कर लेते हैं। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आया है इसीलिए हम एक बार फिर उनसे उम्मीद कर रहे हैं।’

वो विराट कोहली हैं, रन मशीन कोहली: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने इस बात को लेकर भी अपना पक्ष रखा की कोहली बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ काफी परेशानी महसूस करते हैं। चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘एकमात्र चीज जो मैंने पिछली सीरीज में भी देखी वो यह थी कि तैजुल इस्लाम की फुल गेंद को उन्होंने बैकफुट में जाकर खेला और गेंद सीधे स्टंप्स में जाकर लगी। मिचेल सैंटनर ने भी उन्हें वनडे में ऐसे ही आउट किया है।

इसलिए उनके दिमाग में यह बात जरूर चल रही होगी कि स्पिनर्स की फुल गेंद को बैकफुट पर जाकर ना खेलें। इसके अलावा यह चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज और मैं उनसे दो शतक की उम्मीद कर रहा हूं। उनसे इतने की उम्मीद की जा सकती है । वो विराट कोहली हैं रन मशीन कोहली, उम्मीद करता हूं वो रन जरूर बनाएंगे।’

close whatsapp