IND v AUS: नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के टीम सिलेक्शन से खुश नहीं हैं ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND v AUS: नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के टीम सिलेक्शन से खुश नहीं हैं ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज 

1988 के बाद भारत में नागपुर टेस्ट में पहली बार दो स्पिनरों को ऑस्ट्रेलिया ने खिलाया है। 

Ian Healy (Image Credit- Twitter)
Ian Healy (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। बता दें दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोशिएसन, स्टेडियम में 9 फरवरी से खेला जा रहा है।

तो वहीं दूसरी तरफ नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने बड़ा बयान दिया है।

इयान हीली ऑस्ट्रेलिया के टीम सिलेक्शन से खुश नहीं हैं

बता दें कि नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर इयान हीली ने SEN Radio पर बड़ा बयान दिया है। हीली ने कहा, मेरी नजरों में यह टीम मैच के लिए सही चयन नहीं हैं।

तो वहीं हीली ने ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और अपना पहला ही मैच खेल रहे टाॅड मर्फी को लेकर कहा, मुझे लगता है कि वह नाथन लियोन की परछाई में अच्छी गेंदबाजी कर सकता है। लेकिन मेरे लिए आपने इस मैच में एश्टन एगर और माइकल स्वेपसन जैसे अनुभवी स्पिनरों को बाहर बिठाया है, जो थोड़ा हैरान करने वाला फैसला है।

साथ ही मुझे लगता है कि स्पिन में वैरायटी और अनुभव होना चाहिए। मैं सोचता हूं कि टाॅड मर्फी अच्छा कर सकता है। वह उसे किसी कोई शेप देने की कोशिश कर रहे हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए ऑफ स्टंप पर अच्छी गेंदबाजी कर रहा है।

नागपुर टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।

नागपुर टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

close whatsapp