जून 13- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

जून 13- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम की ताजा-तरीन खबरें क्रिकेट जगत से 

Suresh Raina, Eoin Morgan and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
Suresh Raina, Eoin Morgan and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

1. मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का पहला सीजन 13 जुलाई से हो रहा है शुरू

अमेरिका की बहुप्रतीक्षित फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का शेड्यूल आखिरकार सामने आ ही गया है। बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मैच टेक्सास सुपर किंग्स बनाम लास एंजलिस नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

2. इयोन मोर्गन ने एशेज 2023 से पहले बेन स्टोक्स की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 16 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। तो वहीं इस सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने एशेज सीरीज को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अच्छी लीडरशिप और कप्तानी टीम के लिए कमाल कर सकती है।

3. विराट कोहली द्वारा टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं इस दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हुए, लेकिन अब पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि BCCI विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी छोड़ने को लेकर तैयार नहीं थी।

4. यशस्वी जायसवाल को मैं आगामी ICC इवेंट्स में खेलते हुए देखना चाहता हूं: दिनेश कार्तिक

आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के साथ रहने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि यशस्वी जायसवाल भारत का भविष्य हो सकते हैं। उनका घरेलू सीजन काफी अच्छा रहा है।

5. रिटायरमेंट के बाद फिर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे सुरेश रैना

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और विश्व के बेहतरीन फील्डरों में शामिल सुरेश रैना लंका प्रीमियर लीग (LPL) लीग के अगले सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। लंका प्रीमियर लीग 2023 की खिलाड़ियों की नीलामी लिस्ट में रैना शामिल है। रैना का बेस प्राइस 40 लाख है और लंका प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए 14 जून 2023 को ऑक्शन होने वाला है।

6. विराट कोहली को लेकर इयोन मोर्गन ने कही बड़ी बात

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने जनवरी 2022 में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा देने वाले विराट कोहली को लेकर कहा है कि मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट अभी भी अविश्वसनीय है। लेकिन यह वास्तव में इसके लिए चुनौतीपूर्ण समय है। इसने विराट कोहली को एक टेस्ट कप्तान के रूप में खो दिया है।

7. शादी के बंधन में बंधे CSK के गेंदबाज तुषार देशपांडे

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे शादी के बंधन में बंध गए हैं। बता दें कि देशपांडे ने नाभा गद्दमवार के साथ सात फेरे लिए हैं और उनकी शादी की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

8. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता बने असादुल्लाह खान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए मुख्य चयनकर्ता का पदभार असादुल्लाह खान को सौंपा गया है। बता दें कि खान ने इससे पहले पूर्व मुख्य चयनकर्ता नूरुलहक मलिकजई को रिप्लेस किया है।

9. वर्ल्ड कप से ज्यादा IPL ट्रॉफी जीतना है मुश्किल- सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आईपीएल जीतना वर्ल्ड कप जीतने से भी ज्यादा कठिन है। दरअसल आपको आईपीएल के प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए 14 मैच खेलने पड़ते हैं। जबकि वर्ल्ड कप ट्राॅफी के मामले में ऐसा नहीं हैं।

close whatsapp