रोहित ने इंदौर टेस्ट से पहले मार्नस लाबुशेन को दिया था खास टिप्स, खुद कंगारू बल्लेबाज ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित ने इंदौर टेस्ट से पहले मार्नस लाबुशेन को दिया था खास टिप्स, खुद कंगारू बल्लेबाज ने किया बड़ा खुलासा

भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता।

Rohit Sharma Marnus Labuschagne (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma Marnus Labuschagne (Photo Source: Twitter)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। सीरीज को लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने भविष्यवाणी की थी कि टीम इंडिया इसे 4-0 से जीतने वाली है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सारी नकारात्मकता को पीछे छोड़ तीसरे टेस्ट में धमाकेदार वापसी करते हुए 9 विकेट से प्रचंड जीत हासिल की है।

इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ मैच से पहले हुए बातचीत को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि टेस्ट मैच शुरू होने से पहले रोहित और उनके बीच क्या बातचीत हुई।

मार्नस लाबुशेन ने रोहित से की थी यह बात

ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में एक इनिंग और 132 रन और दूसरे मैच में 6 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन स्टीव स्मिथ की कप्तानी में टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की उम्मीदों को जिन्दा रखा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने तीसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा से पूछा था कि, इंडिया के कंडिशन में किस तरह बल्लेबाजी करनी चाहिए। इसे लेकर सुझाव लेते हुए नजर आए थे।

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए मार्नस लाबुशेन ने कहा, ‘मैंने रोहित शर्मा से कहा था आप जो भी कर रहे हो मैं उस देख रहा हूं, मैं उसे सीखना चाहता हूं। आप यहां के कंडिशन में बेस्ट हो। आप अपने विरोधियों से सीखते हो। इसलिए हम भी हर गेम में सीखना और बढ़ना चाहते हैं।’

इस सीरीज में मैं खुलकर शॉट नहीं खेल पाया हूं- मार्नस लाबुशेन

मार्नस लाबुशेन ने आगे खुलासा किया कि, पिछले हार से टीम बहुत ही ज्यादा तनाव में थी। जिसके बाद टीम ने अपनी गलतियों पर बहुत काम किया है। मार्नस लाबुशेन ने अपनी बल्लेबाजी पर भी बात करते हुए कहा कि जिस तरह के शॉट वह सीरीज की शुरूआत में मारना पसंद करते थे वह वैसे शॉट वापस से खेल पाने में असमर्थ है।

मार्नस लाबुशेन ने कहा, ‘मैं नंबर-4 और 5 पर अलग-अलग तरह से बल्लेबाजी करता हूं। लेकिन जैसे ही सीरीज आगे बढ़ी है मैंने देखा है कि मैं वो शॉट नहीं खेल पाया हूं।’ तीसरे टेस्ट मैच के पहली इनिंग में मार्नस लाबुशेन ने (31 रन) और दूसरी इनिंग में (28 रन) की नाबाद पारी खेली है।’

close whatsapp