इंग्लैंड के खिलाफ किस विकेटकीपर को मिल सकती है प्लेइंग XI में जगह, रोहित शर्मा ने की बड़ी घोषणा - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाफ किस विकेटकीपर को मिल सकती है प्लेइंग XI में जगह, रोहित शर्मा ने की बड़ी घोषणा

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाना है।

Dinesh Karthik, Rohit Sharma and Rishabh Pant (Pic Source-Twitter)
Dinesh Karthik, Rohit Sharma and Rishabh Pant (Pic Source-Twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाना है। तमाम भारतीय प्रशंसक इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी यही चाहते हैं कि उनकी टीम इस मैच में जीत दर्ज करें और फाइनल में अपनी जगह बनाए। इसी के साथ सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा ने यह साफ कर दिया है कि दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों ही इस मैच के लिए चयन की कतार में हैं।

बता दें, जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत को मौका दिया गया था। इसके अलावा ग्रुप 12 स्टेज के सभी मुकाबलों में दिनेश कार्तिक को ही प्लेइंग XI में जगह दी गई है। हालांकि दोनों ही विकेटकीपर अभी तक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं।

आने वाले मुकाबलों के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘देखिए, मैंने पिछले मुकाबले से पहले भी कहा था कि ऋषभ पंत इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको इस टूर्नामेंट में खेलने को नहीं मिला। उन्होंने पर्थ में दो मैच खेले थे लेकिन वो दोनों अनौपचारिक अभ्यास मुकाबले थे।

इसलिए हम उन्हें मौका देना चाह रहे थे क्योंकि उन्होंने यहां बिल्कुल भी नहीं खेला है। सेमीफाइनल और फाइनल में हम क्या बदलाव करते हैं यह हम आपको बता देंगे लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों में किसी को भी मौका मिल सकता है।’

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, ‘हमने अपने सभी खिलाड़ियों को शुरुआत में ही बता रखा था कि किसी को भी कभी भी खेलने को मिल सकता है इसलिए वो लोग तैयार रहें, फिर चाहे वो सेमीफाइनल हो, ग्रुप स्टेज मुकाबले हो या फाइनल।

जिंबाब्वे वाले मुकाबले से पहले हमें नहीं पता था कि हम सेमीफाइनल में किस टीम के खिलाफ खेलेंगे इसलिए हमने पंत को मौका दिया कि वो जाकर स्पिन गेंदबाजों को अच्छी तरह से खेल सके। ऐसा इसलिए भी क्योंकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों के पास काफी अच्छी स्पिन गेंदबाजी है। इसी सोच की वजह से हमने ऋषभ पंत को जिंबाब्वे के खिलाफ मैच में खिलाया।’

close whatsapp