मदन लाल ने निराशाजनक दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय बल्लेबाजों की लगाई क्लास, बताया हार की असली वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

मदन लाल ने निराशाजनक दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय बल्लेबाजों की लगाई क्लास, बताया हार की असली वजह

मदन लाल ने बताया किन कारणों से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत दोनों सीरीज हारी।

Madan Lal
Madan Lal. (Photo Source: Twitter)

भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और पूर्व गेंदबाज मदन लाल ने हाल ही में समाप्त हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की है।

उन्होंने कहा भारतीय खिलाड़ी अपनी गलतियों से सीखने की बजाय दक्षिण अफ्रीका में अपनी गलतियां बार-बार दोहराते रहे। भारत ने पहले 1-2 से टेस्ट सीरीज हारी और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका के सामने घुटने टेक दिए। भारत तीनो वनडे मैचों में से एक भी मैच नहीं जीत पाया।

निराशाजनक दौरे के बाद मदन लाल ने भारतीय बल्लेबाजों को उनके दृष्टिकोण में बहुत ही ज्यादा लापरवाही बरतने के लिए लताड़ा हैं, क्योंकि बल्लेबाजों की लापरवाही के कारण टीम जो मैच जीत सकते थे वे भी हार गए।

मदन लाल ने भारतीय बल्लेबाजों कि लगाई क्लास

मदन लाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के गैर-जिम्मेदार बल्लेबाजी को टेस्ट और वनडे सीरीज में हार के लिए जिम्मेदार ठहराया हैं। उन्होंने अनौपचारिक दृष्टिकोण के लिए भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी आलोचना की हैं। उन्होंने कहा कि भारत केवल सेंचुरियन – जहां टीम ने पहला टेस्ट जीता – में अच्छा क्रिकेट खेला है और उसके बाद टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सारे मैचों में जीत उपहार में दें दी।

मदन लाल ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा, “वे ग्लोरी शॉट का प्रयास करते हुए आउट हो गए अन्यथा यह मैच आसानी से जीता जा सकता था। अंतरराष्ट्रीय मैचों में, बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यदि आप एक अनौपचारिक अप्रोच या दृष्टिकोण के साथ जाते हैं, तो आप इस तरह से मैच और सीरीज हारते रहेंगे। पहले टेस्ट के अलावा, भारत ने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला है। टीम ने दक्षिण अफ्रीका को मैच गिफ्ट में दिए है, जो हमें जीतने चाहिए थे।”

उन्होंने आगे कहा भारतीय खिलाड़ी बहुत ही अनौपचारिक हैं और अनौपचारिक शॉट खेल रहे हैं। ऋषभ पंत ने भी एक अनौपचारिक शॉट खेला और उन्होंने विकेट कीपिंग भी अच्छी तरह से नहीं की। हमने किसी भी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के तरफ से 100-150 रनों की साझेदारी नहीं देखी, जिसका साफ मतलब हैं कि टीम इंडिया ने अपनी गलतियों से कुछ भी नहीं सीखा।

close whatsapp