BPL 2023: मैच शुरू होने से 1 घंटे पहले स्पेशल हेलीकॉप्टर से बांग्लादेश पहुंचे मोहम्मद रिजवान, फिर भी नहीं दिला पाए अपनी टीम को जीत  - क्रिकट्रैकर हिंदी

BPL 2023: मैच शुरू होने से 1 घंटे पहले स्पेशल हेलीकॉप्टर से बांग्लादेश पहुंचे मोहम्मद रिजवान, फिर भी नहीं दिला पाए अपनी टीम को जीत 

रिजवान ने 13 जनवरी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था तीसरा वनडे मैच।

Mohammad Rizwan (Image Credit- Twitter)
Mohammad Rizwan (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भाग लेने के लिए 14 जनवरी को उड़ान भरी। बता दें कि वह लीग में कोमिला विक्टोरियंस बनाम फाॅर्च्यून बार्शल के बीच अपना मैच शुरू होने से मात्र 1 घंटा पहले ही बांग्लादेश पहुंचे।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले यानि 13 जनवरी को रिजवान ने पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरे वनडे मैच में भाग लिया था। हालांकि मेजबान टीम ने इस मैच को 2 विकेट से गंवा दिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज न्यूजीलैंड ने 1-2 से अपने नाम की। तो वहीं बीपीएल में रिजवान तीन बार की चैंपियन कोमिला विक्टोरियंस की ओर से खेलते हैं।

हालांकि कोमिला विक्टोरियंस बनाम फाॅर्च्यून बार्शल के बीच हुए बीपीएल के 11वें मैच में मोहम्मद रिजवान कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और इस मैच में वह 11 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 18 रनों की ही पारी खेल पाए। जिसके कारण रिजवान की टीम इस मैच को 12 रनों से हार गई।

कोमिला विक्टोरियंस बनाम फाॅर्च्यून बार्शल बीपीएल मैच का हाल:

मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और फाॅर्च्यून बार्शल ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। बार्शल की तरफ से ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 81 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान हसन ने 8 चौके और चार छक्के लगाए। इसके अलावा बार्शल की ओर से और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका।

तो इसके बाद फाॅर्च्यून बार्शल से मिले 178 रनों का पीछा करते हुए कोमिला विक्टोरियंस की टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाई। हालांकि मैच में विक्टोरियंस की शुरूआत शानदार रही, पहले विकेट के लिए ओपनर लिटन दास और मोहम्मद रिजवान ने 42 रन जोड़े।

दूसरी तरफ इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। हालांकि खुशदील शाह ने 27 गेंदों में 43 रनों की पारी खेल अपनी टीम को मैच जिताने की पूरी कोशिश की लेकिन विक्टोरियंस टीम इस मैच को 12 रनों से हार गई।

close whatsapp