BPL 2024: शोएब मलिक ने 'फिक्सिंग' की खबरों का किया खंडन, अफवाह फैलाने से पहले सोचने को कहा - क्रिकट्रैकर हिंदी

BPL 2024: शोएब मलिक ने ‘फिक्सिंग’ की खबरों का किया खंडन, अफवाह फैलाने से पहले सोचने को कहा

शोएब मलिक ने कहा टूर्नामेंट के बीच में सगाई के लिए बांग्लादेश छोड़ना पड़ा।

Shoaib Malik. (Photo Source: X (Twitter)
Shoaib Malik. (Photo Source: X (Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के जारी सीजन में उन पर लगे फिक्सिंग आरोपों पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ अनुबंध समाप्त होने की अफवाहों को खारिज कर दिया और बताया कि टूर्नामेंट के बीच में सगाई के लिए बांग्लादेश छोड़ना पड़ा।

शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने यह भी कहा कि उन्होंने फॉर्च्यून बरिशाल के कप्तान तमीम इकबाल से बातचीत की और दोनों ने इसके लिए आपसी समझ के साथ आगे की योजना बनाई। मलिक ने आगामी मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि अगर टीम को उनकी जरूरत होगी तो वह उपलब्ध रहेंगे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर मलिक ने शेयर किया पोस्ट

मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, मैं फॉर्च्यून बरिशाल के साथ मेरे खेलने को लेकर चल रही हालिया अफवाहों को खारिज करना चाहूंगा। मैंने अपने कप्तान तमीम इकबाल के साथ गहरी बातचीत की और हमने आपसी सहमति से आगे की रणनीति बनाई। मुझे दुबई में पूर्व-प्रतिबद्ध मीडिया कार्यक्रम के लिए बांग्लादेश छोड़ना पड़ा।

उन्होंने (Shoaib Malik) आगे कहा, मैं फॉर्च्यून बरिशाल को उनके आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं देता हूं और अगर जरूरत पड़ी तो मैं उपलब्ध हूं। मुझे क्रिकेट खेलने में हमेशा खुशी मिली है और आगे भी मिलती रहेगी।

उन्होंने अफवाह फैलाने वालों से आग्रह करते हुए कहा कि किसी जानकारी को फैलाने से पहले उसका सच जाने और झूठ से किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, मैं अफवाहों के मामले में सावधानी बरतने के महत्व पर जोर देना चाहता हूं, खासकर हाल ही में प्रसारित होने वाली अफवाहों के बारे में। मैं इन आधारहीन अफवाहों का खंडन करता हूं। किसी भी जानकारी पर विश्वास करने और उसे फैलाने से पहले उसे सत्यापित करना सभी के लिए महत्वपूर्ण है। झूठ किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकता है और अनावश्यक भ्रम पैदा कर सकता है।

 

close whatsapp