इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की कैमरून ग्रीन की जमकर तारीफ, कहा- मुझे.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की कैमरून ग्रीन की जमकर तारीफ, कहा- मुझे….

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने अपने बल्लेबाजी-गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग से भी काफी प्रभावित किया है।

Cameron Green (Pic Source-Twitter)
Cameron Green (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने अपने बल्लेबाजी-गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग से भी काफी प्रभावित किया है। इसी कारण से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कैमरून ग्रीन की जमकर तारीफ की है। उनका मानना है कि वर्तमान समय में गली के क्षेत्र में फील्डिंग करने वालों में कैमरून सर्वश्रेष्ठ फील्डर हैं।

ब्रैड हॉग ने ट्विटर का सहारा लिया और कैमरून ग्रीन की कुछ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मुझे एक गली फील्डर दें जो कैमरून ग्रीन के मानकों के करीब आता है। मैं इंतजार करूंगा।”

यहां देखिए ब्रैड हॉग का वो ट्वीट

 

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने चल रहे एशेज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के 9वें ओवर में बेन डकेट का शानदार कैच लपका। इससे पहले भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ग्रीन ने गली में शुभमन गिल का शानदार कैच लपका था, जो विवादों में रहा।

बात करें उनके प्रदर्शन की तो इंग्लैंड की पहली पारी में कैमरून ने स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट करते हुए एक विकेट लिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान कैमरून ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे किए। उन्होंने 68 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था।

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो रूट के नाबाद 118 रनों की शतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड ने पहले दिन 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। वहीं जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड ने क्रमशः दो और एक विकेट लिया।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए, जिसमें उस्मान ख्वाजा के 141 रनों की शतकीय पारी का अहम योगदान रहा। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिन्सन ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोईन अली ने दो विकेट चटकाए। स्टोक्स और जेम्स एंडरसन को एक-एक विकेट मिला।

तीसरे दिन पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया के सिमटने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 28/2 था और उसकी कुल बढ़त 35 रनों की हो गई है। आज चौथे दिन का खेल हो रहा है।

 

close whatsapp