Big Breaking: पाकिस्तान पहुंचते ही Babar Azam का बड़ा फैसला... सभी फॉर्मेट की कप्तानी पद से दिया इस्तीफा - क्रिकट्रैकर हिंदी

Big Breaking: पाकिस्तान पहुंचते ही Babar Azam का बड़ा फैसला… सभी फॉर्मेट की कप्तानी पद से दिया इस्तीफा

पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 में 9 में से सिर्फ 4 ही मुकाबले जीत पाई। टीम ने टूर्नामेंट को पांचवें स्थान पर खत्म किया।

Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)
Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)

Babar Azam: ICC ODI World Cup 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। पाकिस्तान टूर्नामेंट में 9 में से सिर्फ 4 ही मुकाबले जीत पाई। टीम ने टूर्नामेंट को पांचवें स्थान पर खत्म किया। इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में 93 रनों से हार के साथ टीम का सफर टूर्नामेंट में खत्म हुआ।

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पहले गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरी चयनसमिति को बर्खास्त कर दिया। अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है।

Babar Azam ने लिया बड़ा फैसला

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान पिछले साल एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन टीम खिताब जीत नहीं पाई थी। जिसके बाद भी बाबर की कप्तानी की काफी आलोचना हुई थी।

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के चलते बाबर आजम को पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ियों का समर्थन भी नहीं मिला। शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ी बाबर की आलोचना करते हुए नजर आए। अब बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा देकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है।

यही सही समय है- बाबर आजम

सोशल मीडिया पर इस्तीफे की घोषणा करते हुए बाबर आजम ने साल 2019 के उस वाक्ये को भी याद किया। जब PCB ने उन्हें कप्तानी सौंपी थी। बाबर ने यह भी लिखा कि, उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर कई उतार-चढ़ाव देखे। साथ ही उन्होंने वनडे रैकिंग में नंबर-1 स्थान पर जगह बनाने को लेकर मैनेजमेंट और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।

बाबर आजम ने आगे लिखा, ‘आज, मैं सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान के रूप मे इस्तीफा दे रहा हूं। यह एक कठिन फैसला है लेकिन मुझे लगता है कि यह सही समय है। मैं तीनों फॉर्मेट में एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा। मैं अपने अनुभव और समर्पण से नए कप्तान और टीम का समर्थन करूंगा। मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं।’

 बाबर आजम ने साझा किया ये पोस्ट-

close whatsapp