BREAKING NEWS: काठमांडू कोर्ट का बड़ा फैसला, बलात्कार के दोषी पाए गए नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने - क्रिकट्रैकर हिंदी

BREAKING NEWS: काठमांडू कोर्ट का बड़ा फैसला, बलात्कार के दोषी पाए गए नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने

संदीप लामिछाने पर लगाए गए सारे आरोप कथित तौर पर सही साबित हुए हैं।

Sandeep Lamichhane. (Image Source: X)
Sandeep Lamichhane. (Image Source: X)

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पूर्व स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) बलात्कार के दोषी पाए गए हैं। पिछले साल बलात्कार के मामले में लामिछाने के खिलाफ काठमांडू पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराइ गई थी, जिसके बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था।

अब इस मामले की अंतिम सुनवाई 24 दिसंबर को शुरू हुई थी, जिसका अंतिम फैसला आ गया है। Cricbuzz और काठमांडू पोस्ट के अनुसार, न्यायाधीश शिशिर राज ढकाल की एकल पीठ ने बलात्कार केस की अंतिम सुनवाई के आखिरी दिन 29 दिसंबर को अपना आखिरी फैसला सुना दिया है।

बलात्कार के दोषी पाए गए Sandeep Lamichhane

काठमांडू जिला अदालत ने अपने आधिकारिक आदेश में संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को बलात्कार का दोषी ठहराया है। न्यायाधीश शिशिर राज ढकाल ने एकल न्यायाधीश पीठ की सुनवाई के बाद संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) के खिलाफ सभी आरोपों पर मुहर लगाई है।

यहां पढ़िए: दिसंबर 30- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

हालांकि, काठमांडू जिला अदालत ने पुष्टि की है कि बलात्कार के समय पीड़िता नाबालिग नहीं थी। काठमांडू की अदालत अपनी अगली सुनवाई में लामिछाने के लिए जेल की सजा तय करेगी, जो अगले साल जनवरी की शुरुआत में होनी है।

पिछले साल जमानत पर रिहा हुआ था क्रिकेटर

आपको बता दें, संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को पिछले साल अगस्त में काठमांडू के एक होटल के कमरे में बलात्कार करने का आरोप लगाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था, लेकिन फिर नेपाल की एक अदालत ने जनवरी 2023 में जमानत पर रिहा कर दिया था। पाटन उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ध्रुवराज नंदा और रमेश ढकाल की संयुक्त पीठ ने काठमांडू जिला अदालत के फैसले को पलटते हुए लामिछाने को 20 लाख रुपये की जमानत पर रिहा किया था।

हालांकि, 23 वर्षीय स्पिनर लामिछाने को इस मामले में अदालत का अंतिम फैसला आने तक नेपाल छोड़ने पर भी रोक लगा दी गई थी। जिसके बावजूद वो लगातार राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे थे, लेकिन अब उन पर सारे आरोप कथित तौर पर सही साबित हुए हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए