क्या अगले एशेज सीरीज में भी खेलते हुए दिखेंगे स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या अगले एशेज सीरीज में भी खेलते हुए दिखेंगे स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन?

इससे पहले ब्रॉड और एंडरसन दोनों को किया जा चुका है टेस्ट टीम से ड्रॉप।

Stuart Broad & James Anderson
James Anderson (© Getty Images)

जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिकेट जगत के सबसे फेमस तेज गेंदबाजी जोड़ी में से एक हैं। इनको लेकर इंग्लैंड के टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने पुष्टि की है कि दोनों तेज गेंदबाज अगले सीरीज में एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे। पिछली एशेज सीरीज में, जहां इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया से  0-4 से हार गया था, उसके बाद ब्रॉड और एंडरसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था।

दूसरी ओर, बेन स्टोक्स के कप्तानी संभालने और दक्षिण अफ्रीका, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद, तेज गेंदबाज फिर से टीम में वापसी करने में कामयाब रहे थे। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैकुलम के अनुसार ब्रॉड और एंडरसन “क्रिकेट इतिहास के महान खिलाड़ी” हैं।

अगले एशेज सीरीज में भी खेलते हुए दिख सकते हैं ब्रॉड और एंडरसन- मैकुलम

हाल ही में जब मैकुलम से जब पूछा गया कि क्या ब्रॉड और एंडरसन एशेज सीरीज का हिस्सा होंगे, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, ‘हां, वे दोनों टीम में होंगे। दोनों शानदार क्रिकेटर्स हैं। वह जब चाहें अपना इंटरनेशनल करियर खत्म कर सकते हैं। वह क्रिकेट के दिग्गजों में गिने जाएंगे।”

मैकुलम ने आगे कहा कि, “वे ड्रेसिंग रूम में अन्य लोगों को जो समय दे रहे हैं वह अभूतपूर्व है। ये ऐसी चीजें हैं जो पर्दे के पीछे होते हैं, जिसे आप नहीं देख पाते हैं। वो अभी उस विरासत का निर्माण कर रहे हैं जिसे वो भविष्य के होनहार क्रिकेटरों के लिए छोड़कर जाएंगे।”

जब से बेन स्टोक्स ने रेड-बॉल कप्तान के रूप में पदभार संभाला है, और मैकुलम ने कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली है, इंग्लैंड केवल एक टेस्ट हार गया है। उनका कार्यकाल विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से जीत के साथ शुरू हुआ, फिर उन्होंने भारत के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट जीता था। उसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया। मैकुलम ने बेन स्टोक्स की भी प्रशंसा की, जिन्होंने अपने पिछले सात टेस्ट मैचों में से छह में इंग्लैंड को जीत दिलाई है।

close whatsapp