'सूर्या को मेरी एक ही सलाह होगी कि.....'- SKY को लेकर बोले ब्रेट ली - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘सूर्या को मेरी एक ही सलाह होगी कि…..’- SKY को लेकर बोले ब्रेट ली

मेरी इस खिलाड़ी को यही सलाह है कि....कोई सलाह नहीं- ब्रेट ली

Brett Lee. (Photo Source: Twitter)
Brett Lee. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई थी। वहीं एक बार फिर भारत का विश्व कप जीतने का सपना अधूरा रह गया। वैसे भारत को किसी भी आईसीसी ट्राॅफी को जीते हुए 9 साल हो गए हैं।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने आखिरी बार एसएस धोनी की कप्तानी में साल 2013 में चैंपियंस ट्राॅफी जीती थी, और इसके बाद मानों जैसे टीम इंडिया को किसी की बुरी नजर लग गई है। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। विराट कोहली स्टार बन गए, जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू किया, धोनी रिटायर हुए और रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली, लेकिन टीम इंडिया विश्व कप नहीं जीत पाई।

लेकिन वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह टीम इंडिया के विश्व कप जीतने के सूखे को खत्म कर सकता है।

ब्रेट ली ने सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और नंबर वन टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर ब्रेट ली ने कहा है कि, वो भारत के लिए नीली जर्सी में विश्व कप जीतने के सपने को पूरा कर सकते हैं। ब्रेट ली ने सूर्यकुमार यादव को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, भारत टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया लेकिन स्काई (सूर्यकुमार यादव) ऊपर चढ़े हैं। बेशक, मैं सूर्यकुमार यादव की बात कर रहा हूं।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ली ने कहा कि, वह इस समय टी-20 क्रिकेट के ग्लोबल सुपरस्टार हैं। पिछले 12,15 महीने उनके लिए शानदार रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर जहां गेंद स्किड करती है वहां पर भी शानदार प्रदर्शन किया है।

मैच के दौरान उनकी निडरता, शाॅट सिलेक्शन शतरंज के ग्रैंडमास्टर की तरह है। वह गेम को सही तरीके से खेलते हैं और जब वे खेलते हैं उस समय उनके चेहरे पर जो मुस्कान होती है, वह अनमोल है।

इसके अलावा ली ने कहा, स्काई मेरे लिए टी-20 विश्व के एक शानदार खिलाड़ी थे। उन्हें उसी मानसिकता के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखना चाहिए। वह न सिर्फ बड़े रन बनाएंगे बल्कि एक दिन टीम इंडिया को वर्ल्ड कप भी जिताएंगे। मुझे उन्हें खेलते देखना अच्छा लगता है। स्काई को मेरी एक ही सलाह होगी…कि कोई सलाह नहीं हैं।

close whatsapp