‘एक ही मुकाबले में पांच ‘नो बॉल’ फेंककर उन्होंने खुद का मजाक बनवा लिया है’- अर्शदीप सिंह को लेकर बोले पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली
भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में काफी खराब गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 37 रन लुटाए थे।
अद्यतन - जनवरी 20, 2023 4:28 अपराह्न

5 जनवरी को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को 16 रन से मात मिली। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने काफी खराब गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 37 रन लुटाए। यही नहीं उन्होंने अपने दो ओवरों में 5 नो गेंद फेंकी।
तमाम लोगों ने अर्शदीप की इस खराब गेंदबाजी के लिए तेज गेंदबाज को जमकर फटकार लगाई। बता दें, जसप्रीत बुमराह की अनुपलब्धता में तमाम लोगों को इस बात की उम्मीद थी कि अर्शदीप अच्छी गेंदबाजी करेंगे और भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे लेकिन इस मैच में ऐसा देखने को नहीं मिला।
पिछले साल खेले जा चुके टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अर्शदीप ने काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए कई विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 6 मुकाबलों में 15.60 की औसत से 10 विकेट झटके थे। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ वो बेहतरीन गेंदबाजी करने में नाकाम रहे। अब इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपना पक्ष सबके सामने रखा है।
कभी-कभी गेंदबाज अपनी लय खो देता है: ब्रेट ली
ब्रेट ली ने कहा कि, ‘मैंने देखा कि भारत के अर्शदीप सिंह श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले में पूरी तरह से अपनी लय खो चुके थे। उन्होंने मुकाबले में 5 नो बॉल फेंकी। उनके लिए यह बहुत ही बड़ी बात होगी।
उन्होंने सिर्फ 2 ओवर फेंके और 37 रन लुटाए। वो चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहे थे। अपने दूसरे ओवर में उन्होंने 3 नो बॉल फेंकी। कभी-कभी जब गेंदबाज चोट से उबर कर वापसी कर रहा होता है तो वो अपनी लय को पूरी तरह से खो देता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपनी तरफ से भरपूर कोशिश कर रहा होता है। आप चाहते हैं कि विकेट चटकाकर अपने कप्तान को खुश करें।’
ब्रेट ली ने आगे कहा कि, ‘नो बॉल किसी भी गेंदबाज के लिए उनका सबसे बड़ा दुश्मन होता है। अगर गेंदबाज ने नो बॉल फेंकी तो बल्लेबाज को खुली छूट मिल जाती है और वो अगली गेंद को कहीं भी मार सकते हैं। लय बहुत ही मजाकिया चीज है। अगर वो आपके साथ है तो आपको खेलना सबसे मुश्किल है और अगर एक बार लय खत्म हो गई तो वो एक गेंदबाज के लिए सबसे बुरा दिन हो सकता है।’