विराट कोहली के RCB टीम के कप्तानी छोड़ने का फैसले पर इस पूर्व महान दिग्गज खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली के RCB टीम के कप्तानी छोड़ने का फैसले पर इस पूर्व महान दिग्गज खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

विराट कोहली के अचानक RCB टीम के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर कई लोगों ने हैरानी व्यक्त की है।

Virat Kohli RCB 2015. (Photo Source: BCCI)
Virat Kohli RCB 2015. (Photo Source: BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के दूसरे फेज-2 की शुरुआत होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस सीजन के खत्म होने के साथ कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया। हालांकि इससे कुछ दिन पहले कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम की टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने के फैसला भी लिया था।

विराट कोहली के इस फैसले को लेकर कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने अपनी जहां राय रखी जिसमें वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने इस फैसले पर अपनी राय रखते हुए बिल्कुल सही बताया है। कोहली ने अपने इस फैसले का ऐलान करते हुए बताया कि वह एक बल्लेबाज के तौर पर अधिक ध्यान लगाना चाहते हैं ताकि RCB टीम को खिताब जिताने में अधिक योगदान दे सकें।

इसके अलावा कोहली ने वीडियो संदेश के जरिए उसी बात को दोहराया जो उन्होंने भारतीय टीम के टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ते वक्त सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा था। कोहली ने कहा कि वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट की कप्तानी में अधिक ध्यान लगाने के लिए यह फैसला कर रहे हैं।

ब्रायन लारा ने विराट कोहली के इस फैसले को लेकर स्टार स्पोर्ट्स में कहा कि, मुझे लगता है कि यह एकदम सीधा फैसला है और वह वर्कलोड को काफी बेहतर तरीके से समझ रहे हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए कप्तानी करना आसान काम नहीं है।

कोहली के इस फैसले पर गर्व होना चाहिए

लारा ने आगे कहा कि, मैं इस फैसले को पूरी तरह से समझ सकता हूं क्योंकि तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करना आसान नहीं है। जब आप थोड़ा पीछे जायेंगे तो उस समय समय सिर्फ टेस्ट क्रिकेट और वनडे था लेकिन अब वह तीनों ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं। यह बिल्कुल सही समय है जब वह एक कदम पीछे जा सकते हैं और टेस्ट के साथ वनडे में अधिक ध्यान लगा सकते हैं।

बता दें कि कोहली का पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी फॉर्म भी अच्छा नहीं चल रहा है जिसमें वह अंतरराष्ट्रीय शतक भी काफी वक्त से लगा पाने में कामयाब नहीं हो सके हैं।

close whatsapp