'लगता है गाली खाने का...'- Rohit Sharma की जगह Hardik Pandya की फोटो देख ब्रॉडकास्टर पर भड़के फैंस - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘लगता है गाली खाने का…’- Rohit Sharma की जगह Hardik Pandya की फोटो देख ब्रॉडकास्टर पर भड़के फैंस

रोहित शर्मा इस वक्त सभी फॉर्मेट के कप्तान नियुक्त है, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट में टीम की कमान संभालते हुए नजर आए हैं।

Rohit Sharma and Hardik Pandya. (Image Source: Getty Images)
Rohit Sharma and Hardik Pandya. (Image Source: Getty Images)

Rohit Sharma and Hardik Pandya: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में संयुक्त रूप से खेला जाएगा।  ग्रुप स्टेज मुकाबले 1 जून से 18 जून तक खेले जाएंगे। जिसके बाद सुपर-8 मुकाबले 19 जून से 24 जून तक खेले जाएंगे। सुपर-8 मुकाबलों के बाद 26 जून और 27 जून को गयाना और त्रिनिदाद में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। जिसके बाद 29 जून को बारबाडोस में फाइनल खेला जाएगा।

टीम इंडिया अपने कैंपेन की शुरूआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। शेड्यूल सामने आ चुका है, लेकिन भारत की कप्तानी कौन करेगा ये साफ नहीं हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने प्रमोशन पोस्टर में कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तस्वीर लगाई, जिस पर फैंस गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

फैंस ने जमकर की आलोचना

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फैंस को भारत और पाकिस्तान के क्लैश का इंतजार है। 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होगा। भारत-पाकिस्तान मैच के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और शाहीन अफरीदी की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है। लेकिन यह चीज भारतीय फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई। फैंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तस्वीरों का उपयोग ना करने पर ब्रॉडकास्टर की आलोचना की है।

यहां देखें सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

https://twitter.com/Shailes89393297/status/1743598958415643133

ऐसा पहली बार नहीं है जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पांड्या को देखकर फैंस गुस्सा हुए हैं। आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया। मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान घोषित किया। जिसके बाद भी फैंस ने जमकर नाराजगी व्यक्त की थी।

यह भी पढ़े- T20 World Cup 2024 के शेड्यूल की घोषणा, ICC ने बनाया है नया प्लान, इस दिन पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल के बाद से टी20 फॉर्मेट नहीं खेला है। रोहित शर्मा इस वक्त सभी फॉर्मेट के कप्तान नियुक्त है, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट में टीम की कमान संभालते हुए नजर आए हैं। हार्दिक के अलावा जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और रूतुराज गायकवाड़ ने टीम की कमान संभाली है।

 

close whatsapp