आम जनता ही नहीं बल्कि ब्रॉडकास्टर भी यही चाह रहे होंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाए: वसीम जाफर
ब्रॉडकास्टर यही चाह रहे होंगे कि इन दोनों टीमों के बीच फाइनल हो और मुझे लगता है कि यह सभी लोगों के लिए दोनों देशों को मिलाकर एक बड़ा जैकपॉट होगा: वसीम जाफर
अद्यतन - नवम्बर 9, 2022 6:09 अपराह्न

आज यानी 9 नवंबर को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पहले सेमीफाइनल में मात देकर ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को खेला जाना है।
तमाम प्रशंसक यही दुआ कर रहे हैं कि भारत इंग्लैंड को मात दे दे और पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल में मुकाबला खेले। बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप 12 स्टेज में शानदार मैच खेला गया था, जिसको देखने के लिए 90 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में आए थे। तमाम लोगों ने इस मैच का लुफ्त अपने-अपने घरों में टीवी और मोबाइल में भी उठाया।
विराट कोहली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए इस मैच में शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी। तमाम लोग इसी उम्मीद में बैठे हुए हैं कि भारत दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देगी की और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
अब आप ही इस चीज का अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर ग्रुप 12 स्टेज मुकाबले को देखने के लिए 90 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम आए थे तो फाइनल मैच का क्या हाल रहने वाला है। इसी के साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने फाइनल मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला MCG में होता है तो इससे ब्रॉडकास्टर को काफी मुनाफा होगा।
दोनों देशों को मिलाकर तमाम लोगों के लिए यह एक जैकपॉट होगा: वसीम जाफर
वसीम जाफर ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले क्रिक्ट्रैकर के शो ‘रन की रननीति’ में कहा कि, ‘ तमाम ब्रॉडकास्टर यही उम्मीद कर रहे होंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाए।’ निखिल चोपड़ा भी स्टूडियो में मौजूद थे और वो हंस पड़े। वसीम जाफर ने आगे कहा कि, ‘ ब्रॉडकास्टर यही चाह रहे होंगे कि इन दोनों टीमों के बीच फाइनल हो और मुझे लगता है कि यह सभी लोगों के लिए दोनों देशों को मिलाकर एक बड़ा जैकपॉट होगा।
2007 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत और पाकिस्तान पहली बार इस मुख्य टूर्नामेंट के फाइनल में आपस में भिड़ेंगी। इस मैच की टीआरपी का कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता। मेलबर्न में हुए कई मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला उसको भी पछाड़ देगा।’