BAN vs IRE: हैरी टैक्टर की तूफानी पारी पर नजमुल हसन ने फेरा पानी, बांग्लादेश ने दर्ज की शानदार जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

BAN vs IRE: हैरी टैक्टर की तूफानी पारी पर नजमुल हसन ने फेरा पानी, बांग्लादेश ने दर्ज की शानदार जीत

बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 3 विकेट से जीत दर्ज की।

BAN vs IRE (Photo Source: Twitter)
BAN vs IRE (Photo Source: Twitter)

आयरलैंड (IRE) और बांग्लादेश (BAN) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 मई को काउंटी क्रिकेट ग्राउंड चेम्सफोर्ड में खेला गया। बारिश के कारण मैच को 50 ओवर की जगह 45 ओवर का कर दिया गया था। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 319 रन बोर्ड पर लगाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने नजमुल हसन के 117 रनों की शानदार पारी के दम पर तीन गेंदे शेष रहते हुए 3 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

हैरी टैक्टर ने खेली ताबड़तोड़ पारी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड को झटका पहले ही ओवर में लगा था। जब ओपनर पॉल स्टर्लिंग पारी के पहले ही ओवर में शून्य पर आउट हो गए। जिसके बाद छठे ओवर में स्टीफन डोहनी 12 रन पर विकेट गंवा बैठे। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 57 गेंदो में 42 रनों की पारी खेली। और हैरी टैक्टर ने 113 गेंदो का सामना करते हुए 7 चौके और 10 छक्को की मदद से 140 रनों की धुआंधार पारी खेली।

वहीं जॉर्ज डॉकरेल ने 47 गेंदो में 3 चौके और 4 छक्को की मदद से 74 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके बल पर आयरलैंड बोर्ड पर बड़ा टोटल खड़ा कर पाई। हसन महमूद ने 9 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं शोरिफुल इस्लाम के नाम 2 विकेट, इबादत हुसैन और तैजूल इस्लाम के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

नजमुल हसन और तौहीद ह्रदोय ने बांग्लादेश को दिलाई जीत

आयरलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को काफी ज्यादा खराब शुरूआत मिली थी। तमिम इकबाल (7 रन) और लिटन दास (21 रन) जैसे खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए। जिसके बाद नजमुल हसन शान्तो ने 93 गेंदो में 12 चौके और 3 छक्को की मदद से 117 रनों की शानदार पारी खेली। शानदार पारी के चलते नजमुल हसन ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।

तौहीद ह्रदोय ने 58 गेंदो में 68 रन बनाए। जिसके चलते टीम लक्ष्य के करीब पहुंच पाई। अंत में बांग्लादेश ने मुश्फिकुर रहीम के नाबाद 36 रनों के बल पर जीत हासिल की। आयरलैंड गेंदबाज कर्टिस कैंफर और जॉर्ज डॉकरेल ने 2-2 विकेट लिया। वहीं जोशुआ लिटिल, मार्क अडायर और ग्रेहम ह्यूम के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

बांग्लादेश की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

close whatsapp