इन पिचों पर कुछ मैच खेलना किसी भी बल्लेबाज के करियर को खत्म कर सकता है: शाकिब अल हसन - क्रिकट्रैकर हिंदी

इन पिचों पर कुछ मैच खेलना किसी भी बल्लेबाज के करियर को खत्म कर सकता है: शाकिब अल हसन

बांग्लादेश की टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के साथ करेगी।

Shakib Al Hasan. (Photo Source: Twitter)
Shakib Al Hasan. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने कुछ समय पहले अपने देश में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में प्रयोग की गई पिचों को लेकर चिंता व्यक्त की है। इन दोनों ही सीरीज के दौरान स्पिन गेंदबाजों का कापी हावी होते देखा गया था और बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल था, जिसके चलते टीमों को 100 रन भी बनाना बेहद कठिन हो गया था।

हालांकि बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज को उन्होंने 3-2 से अपने नाम करने कामयाब रहे। दोनों ही सीरीज के दौरान बल्लेबाजों के संघर्ष को देखते हुए कई विशेषज्ञों ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इस तरह की पिचों को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

इसी पर दोनों ही सीरीज में टीम की जीत में अहम योगदान देने वाले हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने ढाका में एक बयान दिया जो डेली स्टार के अनुसार उन्होंने कहा कि, जिन्होंने पिछले 9 से 10 मैच खेले हैं, वह सभी पूरी तरह से अपने फॉर्म को गंवा चुके हैं। यदि कोई भी बल्लेबाज ऐसी पिचों पर 10 से 15 मैच खेलता है, तो उसका करियर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

हम अब जीत की मानसिकता के साथ खेलते हैं

टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को पहले क्वालीफायर्स में खेलना होगा जिसके बाद ही वह सुपर 12 के लिए टूर्नामेंट में अपनी जगह को पक्का कर पाएगी। बांग्लादेश टीम का टी-20 वर्ल्ड कप अभियान 17 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच के साथ शुरू होगा।

शाकिब ने टीम की टी-20 वर्ल्ड कप तैयारियों को लेकर कहा कि, हमारी टीम वर्ल्ड कप से पहले कम से कम 15-16 दिनों के लिए ओमान में रहेगी। इससे हमें वहां के हालात के हिसाब से खुद को ढालने का मौका मिलेगा। हमने एक जीत की मानसिकता बना ली है और इससे हमें वर्ल्ड कप के दौरान काफी लाभ भी होगा।

वहीं शाकिब ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई में आयोजित होने वाले IPL 2021 के बाकी बचे मैचों को लेकर कहा कि, मुझे पूरा भरोसा है कि IPL से सभी टीमों को लाभ होगा। हम यूएई की परिस्थितियों में मुकाबले खेलेंगे जहां पर टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। मुस्तफिजुर रहमान और मैं IPL का अपना अनुभव बाकी खिलाड़ियों के साथ भी शेयर करेंगे जिससे उन्हें भी काफी लाभ मिलेगा।

close whatsapp