टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुने जाने से पहले पूरी तरह फिट हुए बुमराह और हर्षल - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुने जाने से पहले पूरी तरह फिट हुए बुमराह और हर्षल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं बुमराह और हर्षल।

Jasprit Bumrah and Harshal Patel (Photo source: Twitter)
Jasprit Bumrah and Harshal Patel (Photo source: Twitter)

जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल अपनी-अपनी चोटों से उबरने के बाद भारतीय टीम में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हर्षल पटेल जहां साइड स्ट्रेन की चोट से परेशान थे और वहीं बुमराह कूल्हे की चोट के कारण एशिया कप का हिस्सा नहीं बन पाए थे। एशिया कप में इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।

बुमराह और हर्षल चोट से उबरने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे थे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एनसीए में सामान्य रूप से गेंदबाजी करने के बाद पूरी तरह से फिटनेस हासिल कर ली है। यह जोड़ी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि, भारत एशिया कप टूर्नामेंट में चार तेज गेंदबाजों, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान और हरफनमौला हार्दिक पांड्या के साथ गया था। यह लगभग तय माना जा रहा है कि इन दोनों गेंदबाजों की वापसी के साथ ही आवेश खान टीम से बाहर होंगे, जबकि टीम को युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल में से एक स्पिनर को भी छोड़ना होगा।

क्या मोहम्मद शमी को मिलेगी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह?

हालांकि रवि बिश्नोई पाकिस्तान के खिलाफ मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद अक्षर पटेल को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में जगह मिलने की संभावना है। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम से बाहर किए जाने को लेकर अभी भी फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं।

टेस्ट क्रिकेट और वनडे फॉर्मेट में टीम के लिए नियमित रूप से खेलने वाले शमी को अक्सर टी-20 टीम में जगह नहीं मिलती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में आगामी टी-20 विश्व कप के लिए टीम में उन्हें जगह मिलती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा। T20 WC से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए बड़ा सवाल ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से किसी एक का चयन करना होगा।

close whatsapp