मैंने जब जसप्रित बुमराह से कहा था कि अपना गेंदबाजी एक्शन बदले लेकिन... : पूर्व भारतीय कोच ने दिया हैरान कर देने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैंने जब जसप्रित बुमराह से कहा था कि अपना गेंदबाजी एक्शन बदले लेकिन… : पूर्व भारतीय कोच ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

साल 2016 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की ओर से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।

Jasprit Bumrah and Bharat Arun (Pic Source-Twitter)
Jasprit Bumrah and Bharat Arun (Pic Source-Twitter)

साल 2016 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की ओर से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। अपने अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन की वजह से इस तेज गेंदबाज को शुरुआत में कई लोगों ने काफी कुछ सुनाया। तमाम लोग यही कहते थे कि बुमराह इस गेंदबाजी एक्शन से ज्यादा लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेल पाएंगे लेकिन इस बेहतरीन गेंदबाज ने सभी लोगों को गलत साबित किया।

जसप्रीत बुमराह के ऊपर नजर सबकी इंडियन प्रीमियर लीग 2013 में पड़ी जब उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना IPL डेब्यू किया। इस मुकाबले के बाद जसप्रीत बुमराह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी लोगों का दिल जीत लिया।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने अभी तक सभी प्रारूपों को मिलाकर 161 मुकाबलों में 325 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके हैं। हालांकि अपने शुरुआत के दिनों में बुमराह का गेंदबाजी एक्शन पूर्व भारतीय कोच को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा।

भरत अरुण ने इस बात का खुलासा किया कि जब वो पहली बार भारतीय तेज गेंदबाज से मिले तब उन्हें उनका गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था।

सच बताऊं तो मुझे बुमराह का गेंदबाजी एक्शन देखकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा: भरत अरुण

भरत अरुण ने क्रिकबज़ के ‘राइज ऑफ न्यू इंडिया’ शो में कहा कि, ‘मैं अहमदाबाद में था जहां नेशनल क्रिकेट अकादमी कोच एजुकेशन प्रोजेक्ट का ट्रायल चल रहा था। मुझे याद है विजय पाटिल जो उस समय गुजरात के हेड कोच थे वो मेरे पास आए और मुझसे कहा कि एक बहुत ही युवा और तेज गेंदबाज हैं जिनको मुझे आपसे मिलना है।

मैंने बुमराह से उस समय पहली बार मुलाकात की। मैंने उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा। सबसे पहली चीज जो मेरे दिमाग में आई वो ये थी कि उनका गेंदबाजी एक्शन काफी हटकर है और मुझे उनको देखकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। लेकिन सबने यह कहा कि बुमराह के पास काफी गति है और वो बहुत ही अच्छे गेंदबाज हैं।’

2 महीने बाद भरत अरुण बुमराह से भारतीय अंडर-19 कैंप में मिले और उनको सलाह दी कि वो अपना गेंदबाजी एक्शन बदल दें। हालांकि इस पर काम किया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। बल्लेबाज उनके इस अलग से गेंदबाजी एक्शन को नहीं समझ पा रहे थे और इसीलिए मैंने सोचा कि कुछ चीजों को बदलना सही नहीं है।’

close whatsapp