मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे: हार्दिक पांड्या - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे: हार्दिक पांड्या

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे और उनकी अनुपलब्धता में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे।

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के स्टैंड इन कप्तान हार्दिक पांड्या को इस बात पर पूरा भरोसा है कि भले ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भारतीय तेज गेंदबाज इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे और उनकी अनुपलब्धता में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे।

इस बेहतरीन वनडे सीरीज में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं। टीम मैनेजमेंट भी बुमराह को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहती है क्योंकि इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। हार्दिक पांड्या को इस बात पर पूरा भरोसा है कि बुमराह की अनुपलब्धता में टीम के तेज गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

पहले मुकाबले की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ‘जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से टीम के साथ नहीं है। हमारी टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब सब अनुभवी हो गए हैं और उन्होंने काफी मुकाबले भी खेल लिए हैं। बुमराह के होने से सच में काफी फर्क देखने को मिलता है लेकिन इस समय हम लोग उनके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं। हमें यह भी नहीं पता कि उनकी जगह कौन लेगा लेकिन मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है।’

मैं उन लोगों में से हूं जिनको अपनी टीम पर पूरा भरोसा होता है: हार्दिक पांड्या

पांड्या ने आगे कहा कि, ‘मैं ऐसी परिस्थिति में पहले भी रह चुका हूं जहां पीठ का दर्द आपको काफी परेशान करता है। हम लोग बुमराह को काफी याद करेंगे लेकिन हमें इस समय चीजों को सही तरीके से आगे ले जाना है। अगर वो फिट हैं तो उनका टीम में पूरी तरीके से स्वागत है।’

भारतीय टीम में पिछले काफी समय से कई खिलाड़ी चोटिल रहे हैं और इसी को लेकर पांड्या ने आगे कहा कि, ‘अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो वो थोड़े मुकाबलों को मिस कर सकता है। हमें अपने सभी खिलाड़ियों के ऊपर काफी भरोसा है। फिलहाल यह मेरे ऊपर नहीं है कि किस खिलाड़ी को मौका देना चाहिए और किसको आराम देना चाहिए। मैं उन लोगों में से हूं जिसको अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। वर्कलोड को लेकर जो बाकी लोग बोलेंगे वही माना जाएगा।’

close whatsapp