मामला उल्टा लग रहा है थोड़ा! आमिर बता रहे हैं बुमराह को बेस्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

मामला उल्टा लग रहा है थोड़ा! आमिर बता रहे हैं बुमराह को बेस्ट

बुमराह टी-20 फॉर्मेट के इस वक्त बेस्ट गेंदबाज हैं-आमिर।

Jasprit Bumrah And Mohammad Amir (Image Credit- Getty Images)
Jasprit Bumrah And Mohammad Amir (Image Credit- Getty Images)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपने देश के लिए फिलहाल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन गेंदबाजी की तरह ही वो बयानबाजी में भी वैसी ही रफ्तार दिखा रहे हैं। जहां एक ओर हर पाकिस्तान खिलाड़ी के निशाने पर टीम इंडिया है, तो वहीं दूसरी ओर मोहम्मद आमिर ने टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है।

मोहम्मद आमिर हो गए जसप्रीत बुमराह के मुरीद

मैदान के अंदर और मैदान के बाहर हमेशा विवादों में रहने वाले मोहम्मद आमिर सुर्खियों बटोरते रहते हैं। कभी अपनी टीम के खिलाफ बोलना हो या फिर रमीज राजा की चुटकी लेनी हो, आमिर हमेशा तैयार रहते हैं। लेकिन हाल ही में दिया गया एक बयान शायद पाकिस्तान के फैन्स को पसंद ना आए, साथ ही इसे लेकर वो शायद अहम मुकाबले से पहले निशाने पर भी आ सकते हैं।

*बुमराह टी-20 फॉर्मेट के इस वक्त बेस्ट गेंदबाज हैं- आमिर।
*आमिर के मुताबिक अंतिम ओवरों में बुमराह का कोई मुकाबला नहीं।
*शाहीन शाह अफरीदी पर भी बोले मोहम्मद आमिर।
*शाहीन को पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया आमिर ने।

पाकिस्तान ने 12 नामों का किया ऐलान

दूसरी ओर भारत के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान टीम ने 12 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कोई भी हैरान करने वाला नाम नहीं है, दूसरी ओर टीम इंडिया की तरफ से कोई भी टीम नहीं आई है।

*भारत के समय के अनुसार शाम 7:30 शुरू होगा ये मैच।
*दुबई के मैदान पर खेला जाएगा ये सुपरहिट मैच।
*पिच बल्लेबाजी के लिए हो सकती है काफी बेहतर।
*इसके चलते गेंदबाजों के लिए विकेट हासिल करना नहीं होगा आसान।

12 नामों पर एक नजर

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हैदर अली।

close whatsapp