नहीं सुधरेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, लाहौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने की शर्मनाक हकरत! - क्रिकट्रैकर हिंदी

नहीं सुधरेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी, लाहौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने की शर्मनाक हकरत!

स्टीव स्मिथ ने मौजूदा लाहौर टेस्ट की पहली पारी में शानदार 59 रन बनाए।

Pakistan Flag (Photo Source: Twitter)
Pakistan Flag (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 21 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन रोबो कैमरे की आवाजाही पर निराशा व्यक्त की। स्मिथ का निराश होना सही था क्योंकि यह बल्लेबाजी के दौरान लगातार उनकी एकाग्रता को भंग कर रहा था।

कैमरे के अलावा, एक और चीज जिसने सीनियर बल्लेबाज को विचलित किया, वह था पाकिस्तान का झंडा, जिसे साइड स्क्रीन के ठीक ऊपर रखा गया था और स्मिथ ने तुरंत मैदानी अंपायरों से शिकायत की ताकि चीजों को सुलझाया जा सके। हालांकि उस समय वहां से झंडा हटा दिया गया था, लेकिन स्मिथ के आउट होने के बाद इसे फिर से झंडे को वहीं रख दिया गया।

स्टीव स्मिथ जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तब उनकी टीम 8 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी। स्टीव स्मिथ ने एक महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाया। युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 59 रन बनाए। हालांकि, एक बात जिसपर सबने गौर किया वो यही थी कि स्मिथ के आउट होने के बाद पाकिस्तानी ध्वज को एक बार फिर से साइडस्क्रीन पर फहरा दिया गया। इसकी तस्वीर ट्विटर पर काफी वायरल भी हो रही है।

यहां देखिए पाकिस्तानी झंडे का वो फोटो

लाहौर टेस्ट मैच में कैसा रहा पहले दिन का खेल

इस बीच, मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी मेगास्टार का यह तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने अब तक 78 और 72 रनों की पारी खेली थी, लेकिन शतक तक नहीं पहुंच सके। अब उनकी नजर दूसरी पारी में शतक लगाने पर होगी। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और तीसरे नंबर के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के महत्वपूर्ण विकेट गंवाने से मेहमान टीम को शुरुआती झटका लगा। उसके बाद स्मिथ और उस्मान ख्वाजा के बीच तीसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हुई जिसने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल से बाहर निकाला। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 88 ओवर खेले और उनका स्कोर 232/5 था।

close whatsapp