'कैप्टन की बात सुनता है?'- आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में Rinku Singh और Jasprit Bumrah के बीच हुआ मजाकिया संवाद - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘कैप्टन की बात सुनता है?’- आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में Rinku Singh और Jasprit Bumrah के बीच हुआ मजाकिया संवाद

रिंकू ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में शानदार बल्लेबाजी की है। 

Jasprit bumrah and Rinku Singh (Image Credit- Twitter)
Jasprit bumrah and Rinku Singh (Image Credit- Twitter)

आयरलैंड और भारत के बीच कल 20 अगस्त को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच डबलिन में खेला गया। बता दें कि मैच में पहले बल्लेबाजी और उसके बाद गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करने के चलते टीम इंडिया ने मैच 33 रनों से अपने नाम कर, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

तो वहीं इस मैच में टीम इंडिया की ओर अपना पहला ही मैच खेल रहे रिंकू सिंह ने ताबततोड़ 21 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। एक समय वह 15 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने अगली 6 गेंदों में 23 जड़ दिए। अपनी इस पारी के दौरान रिंकू ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए।

रिंकू और बुमराह के बीच हुए मजाकिया संवाद

दूसरी ओर रिंकू सिंह को इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। तो वहीं जब पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस के दौरान रिंकू को प्रजेंटर एलन विलकिंस ने अवाॅर्ड देने के लिए बुलाया तो उस समय जसप्रीत बुमराह रिंकू सिंह के ट्रांसलेटर बने हुए थे। इसी दौरान बुमराह और रिंकू के बीच मजाकिया संवाद होता है।

बता दें कि प्रजेंटर रिंकू से पूछते हैं- रिंकू कैप्टन की बात सुनते हो या अपनी ही धुन में रहते हो? तो वहीं बुमराह इस सवाल को रिंकू से पूछते हैं वो कह रहे हैं कि कैप्टन की सुनते हो? तो प्रजेंटर के इस सवाल का जबाव देते हुए रिंकू कहते हैं- (मुस्कुराते हुए) मैं कप्तान की बात सुनता हूं। मुझे यहां बहुत अच्छा लग रहा है। मैं 10 सालों से खेल रहा हूं। मेरी सारी कोशिश सफल हुई हैं। मैं अपने पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनकर काफी खुश हूं।

ये भी पढ़ें- IRE vs IND: ‘बहुत प्यार देते हैं फैंस’- दूसरे टी-20 मैच में POTM बनने के बाद बोले रिंकू सिंह 

close whatsapp