Ish Sodhi ने अपनी गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- सफल होने के लिए मैंने....... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ish Sodhi ने अपनी गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- सफल होने के लिए मैंने…….

ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) ने कहा कि, निश्चित रूप से अपनी हाइट को भी नजरअंदाज करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं।

Ish Sodhi (Photo Source: Twitter)
Ish Sodhi (Photo Source: Twitter)

बीते शनिवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में दूसरा वनडे मैच खेला गया। जिसे कीवी टीम ने 86 रनों से जीता। दरअसल दोनों टीमों के बीच खेला गया वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था लेकिन दूसरे वनडे मुकाबले में कीवी टीम ने जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

वहीं कीवी टीम के खिलाड़ी ईश सोढ़ी ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया, उन्होंने 6 विकेट चटकाए। मैच के बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी को लेकर बात की। दरअसल उनका कहना था कि, हसन का विकेट उनके लिए काफी खास था। बता दें ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) ने कहा कि, मैं एक साल पहले अपना रन-अप बदलकर अपने खेल में स्किडी जोड़ने की कोशिश कर रहा था। निश्चित रूप से अपनी हाइट को भी नजरअंदाज करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मैं जितना संभव हो सके इसका उपयोग करने की कोशिश कर रहा हूं।

न्यूजीलैंड स्पिन-अनुकूल पिचों की कमी के लिए जाना जाता है

दरअसल न्यूजीलैंड स्पिन-अनुकूल पिचों की कमी के लिए जाना जाता है, जो अक्सर सोढ़ी जैसे स्पिनरों के लिए चुनौतियां पेश करता है। फिर भी उन्होंने ऐसी परिस्थितियों में आगे बढ़ने के लिए नए तरीके निकाले हैं। उनका कहना था कि, बांग्लादेशी पिचों को समझने में कुछ समय लगा।

उन्होंने कहा कि, इसलिए सफल होने के लिए अन्य तरीके ढूंढना महत्वपूर्ण है। मुझे स्वाभाविक रूप से यहां मुश्किल लगती है। जिस प्रकार की गेंदें यहां घूमती हैं, जरूरी नहीं कि न्यूजीलैंड में भी घूमें। स्टॉक गेंद कैसी दिखती है, यह पता लगाना वास्तव में महत्वपूर्ण है। बता दें न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ बांग्लादेशी सरजमीं पर वनडे फॉर्मेट में 15 साल बाद जीत दर्ज की है।

वहीं इस मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान लॉकी फर्य्गूसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 254 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 41.1 ओवर में महज 168 रनों पर ही सिमट गई और यह मुकाबला हार गई। वहीं इस सीरीज का तीसरा मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा।

यहां पढ़ें: World Cup 2023: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, Wanindu Hasaranga हो सकते हैं वर्ल्ड कप से बाहर

close whatsapp