IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट मैच में खत्म हुआ दूसरे दिन का खेल, क्या टीम इंडिया बचा पाएगी इस मुकाबले को? - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट मैच में खत्म हुआ दूसरे दिन का खेल, क्या टीम इंडिया बचा पाएगी इस मुकाबले को?

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 61 रन बनाए

IND vs AUS (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल संपन्न हुआ। जहां पहला दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा था वहीं दूसरे दिन दोनों टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 263 रन पर ऑलआउट हो गई थी जिसके बाद भारत ने बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए थे।

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, कप्तान रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत का विकेट अपने नाम किया।

केएल राहुल एक बार फिर से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 17 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान रोहित ने 32 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। विराट कोहली पहली पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन थर्ड अंपायर के गलत फैसले की वजह से उन्हें वापस डगआउट में जाकर बैठना पड़ा। कोहली ने पहली पारी में 44 रन बनाए। टीम एक समय अपने 7 विकेट 139 रन पर गंवा चुकी थी लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने आठवें विकेट के लिए 115 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

अक्षर पटेल ने 74 रन बनाए और अश्विन ने 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से लियोन के अलावा युवा स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने 2 विकेट झटके। टॉड मर्फी ने भी 2 विकेट अपने नाम किए जबकि कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट हासिल किया।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 61 रन बनाए

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी दूसरी पारी में 12 ओवर में 1 विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए। ट्रेविस हेड 39* रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं जबकि मार्नस लाबुशेन ने दिन का खेल खत्म होने तक 16* रन बना लिए हैं।

भारत की ओर से अभी तक एकमात्र सफलता रवींद्र जडेजा को मिली है। तीसरा दिन दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। देखते हैं तीसरा दिन कौनसी टीम अपने नाम करती है।