30 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करना चाहता है ये धाकड़ बल्लेबाज!
एशेज सीरीज में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे कैमेरॉन बैनक्रॉफ्ट।
अद्यतन - मार्च 1, 2023 5:59 अपराह्न

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलना है। उस सीरीज को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कैमेरॉन बैनक्रॉफ्ट जमकर तैयारी कर रहे हैं, जिससे की वो टीम में वापस अपनी जगह बना सके। दरअसल बैनक्रॉफ्ट इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं मिली जगह
दरअसल कैमेरॉन बैनक्रॉफ्ट को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली। वहीं बैनक्रॉफ्ट अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में जगह जगह पक्की करने के लिए अपनी घरेलू फॉर्म पर ध्यान दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की घरेलू सीरीज शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी में बैनक्रॉफ्ट इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें इस खिलाड़ी ने अब तक 63.91 की औसत से 767 रन बनाए और चार शतक भी जड़े।
बैनक्रॉफ्ट की जगह ट्रेविस हेड हुए टीम में शामिल
बैनक्रॉफ्ट को उम्मीद थी कि वॉर्नर के चोटिल होने के बाद उनको भारत के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिलेगी। बता दें चोट के कारन वार्नर टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन बैनक्रॉफ्ट की जगह ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड को टीम में शामिल किया।
टीम में जगह बनाने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन जरुरी
बैनक्रॉफ्ट ने हाल ही में एक मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे पता है कि, टेस्ट टीम में वापसी के लिए मुझे क्या करना है। उन्होंने कहा कि वह टीम में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते। हालांकि अब तक 10 टेस्ट में उनका औसत सिर्फ 26.23 रहा है, लेकिन बैनक्रॉफ्ट का हालिया फॉर्म को देखते हुए उनकी वापसी अब तय मानी जा रही है।
बैनक्रॉफ्ट ने आगे कहा कि वह मैच पर काफी करीब से नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि , “यह वास्तव में बहुत चुनौतीपूर्ण लग रहा है और जाहिर है कि भारत के पास वास्तव में बेहतरीन स्पिनर हैं। मुझे यकीन है कि वास्तव में वहां खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।”