Sheffield Shield Final: फाइनल मैच से चूके Cameron Bancroft, जाने क्यों हुए बाहर? - क्रिकट्रैकर हिंदी

Sheffield Shield Final: फाइनल मैच से चूके Cameron Bancroft, जाने क्यों हुए बाहर?

21 मार्च से खेला जाएगा शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट का फाइनल मैच 

Cameron Bancroft
Cameron Bancroft of Australia. (Photo by Lee Warren/Gallo Images/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड (Sheffield Shield) का फाइनल मैच 21 मार्च से तस्मानिया और वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है।

बता दें कि वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्राॅफ्ट (Cameron Bancroft) का एक एक्सीडेंट हो गया है, जिसकी वजह से वह इस फाइनल मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बेनक्राॅफ्ट का यह एक्सीडेंट उस समय हुआ, जब वे बाइक चला रहे थे। एक्सीडेंट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

तो वहीं बेनक्राॅफ्ट के फाइनल मैच से बाहर होने के बाद, उनकी जगह पर डी आर्सी शाॅट और टीग विली में से किसी एक खिलाड़ी को टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। साथ ही जारी टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो बेनक्राॅफ्ट वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। बेनक्राॅफ्ट ने टीम के लिए 48.83 की औसत से कुल 778 रन बनाए थे।

कैमरन बेनक्राॅफ्ट ने दिया बड़ा बयान

दूसरी ओर, शेफील्ड शील्ड क्रिकेट के फाइनल मैच से बाहर होने को लेकर कैमरन बेनक्राॅफ्ट ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- टूर्नामेंट के जारी सीजन का पिछला आधा भाग काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। इस दौरान हमने कुछ चुनौतीपूर्ण विकेट पर क्रिकेट खेला है। मैंने वास्तव में इस दौरान कुछ कठिन दौर से गुजरा हूं, लेकिन मैंने हमेशा टीम के लिए लगातार बने रहने की कोशिश की।

बेनक्राॅफ्ट ने आगे कहा- हम सीजन की शुरूआत में कह रहे थे कि आपको 11 खिलाड़ी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाएंगे। लेकिन वो 11 खिलाड़ी नहीं बल्कि आपकी टीम में 20 से अधिक खिलाड़ी हैं जो आपको वहां तक पहुंचाएंगे। यह टीम का एक बड़ा माइंडसेट है, जिस पर जोर देने के साथ, हम उसे आगे बढ़ाते हैं। इस टीम का हिस्सा बनना हर किसी के लिए शानदार रहा है।

close whatsapp