'ऑलराउंडर होने के नाते यह चुनौतीपूर्ण होगा'- एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ओपनिंग करने को लेकर कैमरन ग्रीन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘ऑलराउंडर होने के नाते यह चुनौतीपूर्ण होगा’- एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ओपनिंग करने को लेकर कैमरन ग्रीन

हैमस्ट्रिंग के चलते ग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।

Cameron Green
Cameron Green. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन ग्रीन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह अभी पूरी तरह से टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने को लेकर निश्चित नहीं है। बता दें कि ग्रीन का यह बयान उस समय आया है, जब डेविड वाॅर्नर की जारी एशेज टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में ना खेलने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

गौरतलब है कि डेविड वाॅर्नर अभी तक एशेज सीरीज में रंग में नजर नहीं आए हैं। 3 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 141 रन ही निकले हैं, जबकि हेंडग्ली टेस्ट मैच में उन्होंने दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्राॅड को अपना विकेट बड़ी ही आसानी से दे दिया था।

हालांकि, अभी तक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड व कप्तान पैट कमिंस ने वाॅर्नर के चौथे टेस्ट मैच से बाहर होने को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है। लेकिन इस दौरान कैमरन ग्रीन द्वारा टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने को लेकर दिया गया बयान, क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। गौरतलब है कि हैमस्ट्रिंग के चलते ग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।

कैमरन ग्रीन ने दिया बड़ा बयान

बता दें ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्ट में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले कैमरन ग्रीन ने पर्थ नाउ की एक खबर के अनुसार टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने को लेकर कहा- मुझे लगता है कि यह थोड़ा खिंचाव है। ऑलराउंडर होने के नाते यह चुनौतीपूर्ण होगा।

ग्रीन ने आगे कहा- शेन वाॅट एकमात्र ऐसे व्यक्ति है जो ऐसा करने के लिए मेरे दिमाग में आते हैं, लेकिन मुझे नहीं पता है कि उन्होंने ऐसा करते हुए कितनी गेंदबाजी की है। कोई भी टेस्ट क्रिकेट में कहीं पर बल्लेबाजी करने के लिए काफी खुश होता है। आप हमेशा ऐसा करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं, लेकिन इंतजार करने के साथ देखना होगा कि सेलेक्टर्स क्या सोचते हैं।

close whatsapp