'पता नहीं कौन ये अफवाह फैला रहा है'- IPL में गेंदबाजी नहीं करने को लेकर बोले कैमरन ग्रीन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘पता नहीं कौन ये अफवाह फैला रहा है’- IPL में गेंदबाजी नहीं करने को लेकर बोले कैमरन ग्रीन

मैं आईपीएल 2023 के लिए 100 प्रतिशत फिट हूं- कैमरन ग्रीन

Cameron Green (Image Credit- Twitter)
Cameron Green (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ी जानकारी देते हुए कहा है कि वह आईपीएल 2023 में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट है। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में मुंबई ने कैमरन ग्रीन पर 17.5 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था।

बता दें कि 23 साल के इस उभरते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उंगली में चोट लगी थी, जिसके कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।

इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया था कि वह 13 अप्रैल से पहले किसी भी कीमत पर गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। लेकिन अब कैमरन ग्रीन ने अपनी फिटनेस पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।

आईपीएल 2023 के लिए पूरी तरह फिट है ग्रीन

बता दें कि SEN Sportsday WA को दिए एक बयान में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में अपने खेलने को लेकर कैमरन ग्रीन ने बड़ा बयान दिया है। ग्रीन ने उन रिपोर्ट्स को नकारते हुए कहा कि, नहीं ये सहीं नहीं है।

मैंने इसके बारे में काफी सुना है लेकिन मुझे नहीं पता ये कहां से आया है, लेकिन ये गलत है। मैं आईपीएल 2023 के लिए दोनों स्किल सेट (गेंदबाजी और बल्लेबाजी) के लिए उपलब्ध हूं। इसलिए हां, मुझे पक्के तौर पर नहीं पता है कि इस तरह की अफवाह कहां से आई है।

ग्रीन ने आगे कहा, जाहिर है कि नीलामी शानदार रही थी, लेकिन मुझे लगता है कि आप उस समय वहां जाना चाहेंगे और प्रदर्शन करना चाहेंगे और उस विश्वास को चुकता करना चाहेंगे जो आप पर दिखाया गया है। कैमरन ग्रीन द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी उंगली की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हैं और वह आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।