'मैं लिख कर देता हूं एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्यू में खेला जाएगा': आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं लिख कर देता हूं एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्यू में खेला जाएगा’: आकाश चोपड़ा

वर्ल्ड कप छोड़ने का मतलब है कि आप भारी मात्रा में रेवेन्यू छोड़ देंगे जो ICC साझा करता है (भाग लेने वाले देशों के साथ): आकाश चोपड़ा

Aakash Chopra. (Photo Source: Facebook)
Aakash Chopra. (Photo Source: Facebook)

23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय टीम अपने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इस मुकाबले से पहले ही दोनों टीमों के क्रिकेट बोर्ड के बीच एक बात को लेकर जबरदस्त जंग छिड़ गई है।

बता दें, हाल ही में BCCI सचिव जय शाह जो एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने ये बयान दिया था कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और इस शानदार टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू में खेला जाना चाहिए।

जय शाह का यह बयान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने यह धमकी दे डाली कि उनकी टीम भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रतिभाग करने भारत नहीं जाएगी। PCB ने ये आरोप भी लगाया है कि 2023 एशिया कप को स्थानांतरित करने का निर्णय अन्य ACC सदस्यों के परामर्श के बिना लिया गया था, जिसमें रमीज राजा भी शामिल थे।

एशिया कप होगा ही नहीं, अगर भारत प्रतिभाग नहीं करता है तो: आकाश चोपड़ा

इन सब बयानबाजी के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने अपना पक्ष सभी के सामने रखा है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘अगर भारत एशिया कप में प्रतिभाग नहीं करता है तो यह शानदार टूर्नामेंट भी आयोजित नहीं होगा। अगर वर्ल्ड कप से तुलना की जाए तो एशिया कप बहुत ही छोटा टूर्नामेंट है।

वर्ल्ड कप छोड़ने का मतलब है कि आप भारी मात्रा में रेवेन्यू छोड़ देंगे जो ICC साझा करता है (भाग लेने वाले देशों के साथ)। इस मामले में बस यही देखना है की पहली पहल कौन करता है। मैं इसको गंभीर रूप से बिल्कुल भी नहीं ले रहा हूं। मुझे लगता है कि एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्यू में ही खेला जाना चाहिए।’

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘BCCI ACC सदस्यों के लिए ‘बड़े भाई’ की तरह है क्योंकि भारतीय बोर्ड, परिषद का एकमात्र सदस्य है जो पैसा नहीं लेता बल्कि इसे अन्य सदस्य बोर्डों के बीच वितरित करता है। अगर ऐसा कहा गया है कि भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा तो मैं आपको लिख कर देता हूं कि टीम वहां नहीं जाएगी। एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू में ही आयोजित करना चाहिए। और हां पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत जरूर आएगी यह आप मुझसे लिखित में ले सकते हैं।’

close whatsapp