IPL 2022: आईपीएल से पहले राशिद खान ने इन दो भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी की योजना को लेकर कही यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: आईपीएल से पहले राशिद खान ने इन दो भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी की योजना को लेकर कही यह बात

राशिद खान आगामी IPL 2022 के सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम से खेलते हुए नजर आयेंगे।

Rashid Khan
Rashid Khan. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसा प्रारूप है जहां कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं। इसके अलावा कई बल्लेबाज अपनी तूफानी पारियों से प्रशंसकों को प्रभावित करते हैं। IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है लेकिन उससे पहले अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर राशिद खान ने दो ऐसे भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र किया जो स्पिन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हैं।

राशिद खान इस सीजन में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (GT) की तरफ से खेलते नजर आयेंगे। इस शानदार गेंदबाज को GT ने मेगा ऑक्शन से पहले 15 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। राशिद ने IPL की शुरुआत से पहले ऐसे दो कप्तानों के बारे में चर्चा की है जो स्पिन गेंदबाज के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं।

दांए हाथ के स्पिनर ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी के बारे में प्रतिक्रिया दी है। राशिद का मानना है कि दोनों बल्लेबाज स्पिनर्स को मजाक बना देते हैं और उनके शॉट्स में भरपूर विश्वास नजर आता है।

“ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के खिलाफ ज्यादा हल्की गेंदे नहीं कर सकते”- राशिद खान

राशिद खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया पर अपने बयान में कहा “ऋषभ पंत के पास एक मजबूत क्षेत्र के अलावा वीक जोन भी है और मुझे पता है उनके खिलाफ मुझे कहां गेंदबाजी करनी है। दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ आप ज्यादा हल्की डिलीवरी नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास वह क्षमता है कि वह गेंद को आसानी से सीमा पार पहुंचा सकते हैं। उनके शॉट्स में विश्वास नजर आता है।”

उन्होंने आगे कहा “ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ मेरी मानसिकता होती है कि इनके खिलाफ कोई गलती नहीं करनी और एक भी ढीली गेंद नहीं करनी है। मुझे गेंदबाजी करते समय सुनिश्चित करना चाहिए कि मेरी गेंदबाजी बिल्कुल सही है। मेरी लाइन और लेंथ सटीक होनी चाहिए।”

इसके अलावा राशिद खान ने साफ किया कि जीत हासिल करने के लिए टीम का पूरी तरह उनके ऊपर निर्भर रहना सही बात नहीं है क्योंकि खेल के अनुसार किसी समय कोई भी खिलाड़ी अहम योगदान देने के साथ जीत दिला सकता है। लेकिन राशिद ने यह भी कहा उनकी कोशिश हर मैच में अपना 100 फीसदी देने की होगी।

close whatsapp