WTC 2023-25 में भारत-पाकिस्तान मैच नहीं देख ICC पर भड़के आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा का कहना है कि, भारत-पाकिस्तान के बिना ICC टूर्नामेंट की कल्पना नहीं कर सकते हैं।
अद्यतन - जून 17, 2023 11:36 पूर्वाह्न
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इस WTC शेड्यूल के अनुसार टीम इंडिया को 19 टेस्ट मैच खेलने हैं। बता दें भारतीय टेस्ट टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से होगा। हालांकि WTC चक्र के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच कोई टेस्ट मैच नहीं होने वाला है। इसका कारण दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं होना है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने चाहिए- आकाश चोपड़ा
हालांकि इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है। दरअसल उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच कराने के पक्ष में अपनी राय दी है। बता दें उनका कहना है कि, भारत-पाकिस्तान के बिना ICC के आयोजन की कल्पना नहीं कर सकते हैं।
साथ ही उनका मानना है कि WTC एक ICC इवेंट हैं तो यकीनन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने चाहिए। बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, आप सभी टीमों के खिलाफ नहीं खेलते हैं। लेकिन यह WTC हैं , एक ICC टूर्नामेंट है। अब 4 साल हो गए हैं।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, लेकिन क्या आप भारत बनाम पाकिस्तान के बिना ICC के आयोजन की कल्पना कर सकते हैं? ऐसा कभी हो नहीं सकता। यह हमेशा टूर्नामेंट की शुरुआत में होता है इसलिए यह शानदार होता। इसे सर्वोच्च रेटिंग मिलती है और लोग इससे पैसे भी कमाते हैं।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, अगर WTC एक ICC इवेंट हैं तो यकीनन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने चाहिए। क्या WTC एक ICC इवेंट नहीं है? इसलिए मुझे लगता है इस साइकिल में होने वाले सभी मैच ICC के दायरे में होने चाहिए। 6 साल हो जाएंगे, भारत-पाकिस्तान के बीच एक भी सीरीज हुए। दरअसल यह भी आईसीसी का इवेंट है। अगर नहीं है तो फिर ये स्पष्ट करें। स्वीकार करें कि आपने टेस्ट को ग्लैमराइज करने के लिए WTC को बनाया है।