डेविड वार्नर के आखिरी बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद उनकी पत्नी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की इमोशनल तस्वीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड वार्नर के आखिरी बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद उनकी पत्नी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की इमोशनल तस्वीर

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रनों से हराया।

David Warner With His Family (Pic Source-Instagram)
David Warner With His Family (Pic Source-Instagram)

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रनों से हराया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि मुकाबले खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर ने अपने पूरे परिवार के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट सीरीज है। इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद डेविड वार्नर अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

कैंडिस वार्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने परिवार के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की तस्वीर साझा की और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘MCG में यह परिवार के साथ आखिरी तस्वीर @davidwarner। हम इस सफर में आपके साथ रहकर काफी खुश है।’

यह रहा कैंडिस वार्नर का इंस्टाग्राम पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mrs Candice Warner (@candywarner1)

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच को किया अपने नाम

बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच की अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 318 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 264 रन पर ऑलआउट हो गया था। इसके बाद पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को उनकी दूसरी पारी में 262 रन पर ऑलआउट किया। मेजबान की ओर से दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने 176 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 50 रनों की शानदार पारी खेली जबकि मिचेल मार्श ने 130 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 96 रन बनाए।

एलेक्स केरी ने भी 53 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में शाहीन शाह अफरीदी और मीर हमजा ने चार-चार विकेट झटके जबकि आमेर जमाल ने दो विकेट हासिल किए। इसके बाद पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 237 रन पर ऑलआउट हो गया।

टीम की ओर से कप्तान शान मसूद ने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि बाबर आज़म ने 41 रन बनाए। युवा खिलाड़ी आगा सलमान ने 70 गेंद में 6 चौकों की मदद से 50 रन बनाए जबकि मोहम्मद रिजवान ने 35 रनों का योगदान दिया। हालांकि कोई भी खिलाड़ी इस मैच में अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट झटके जबकि मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट अपने नाम किए। तीन मैच की टेस्ट सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए